
मुआवजा विवाद में फोरलेन के निर्माण में देरी का ग्रहण, एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी
भोपाल/ राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए गणेश मंदिर से लेकर वल्लभ भवन चौराहे तक एक एलिवेटिड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके बनने से वाहन चालकों को रास्ते में पडऩे वाली पांच लालबत्ती से निजात मिल जाएगी। अभी गणेश मंदिर से लेकर वल्लभ भवन चौराहे तक पहुंचने में 15 से 20 मिनट लगते हैं। फिर 4 से 5 मिनट में वल्लभ भवन चौराहे पर पहुंच सकते हैं।
इस फ्लाईओवर में जनता को और कहां-कहां से फायदा पहुंच सकता है। डिजाइन में क्या नए रास्ते हो सकते हैं, जिससे फ्लाईओवर के बीच में पडऩे वाले रास्तों के वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को क्या लाभ मिल सकता है। इसको लेकर एमपीआरडीसी के जीएम सुदाम खाड़े, कलेक्टर तरुण पिथोड़े व अन्य अधिकारियों ने गणेश मंदिर से लेकर वल्लभ भवन तक का निरीक्षण किया।
इस फ्लाईओवर को बनाने को लेकर तत्कालीन कलेक्टर और वर्तमान एमपीआरडीसी के जीएम सुदाम खाड़े काफी प्रयासरत रहे हैं। इस कारण वे अधिकारियों के साथ स्पॉट पर गए और एक-एक सड़क की स्थिति, लालबत्ती कम होने से होने वाले एक-एक लाभ पर चर्चा की। सुदाम खाड़े ने सुझाव दिया कि फ्लाईओवर को आगे वल्लभ भवन चौराहे पर उतारा जाए। इससे इस रास्ते के पांच सिग्नल कम हो जाएंगे। इससे वाहन चालकों को समय की बचत होगी। पीक ऑवर्स में लगने वाला जाम भी नहीं लगेगा।
एमपी नगर की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी आसानी से पास होता रहेगा। अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कुछ डिजाइन भी थे। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि फ्लाईओवर बनने के बाद जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे इसके लिए बीच में पैदल यात्रियों के लिए जगह होनी चाहिए। फ्लाईओवर पर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ की सुविधा भी होनी चाहिए। वल्लभ भवन पर फ्लाईओवर की दो से अधिक तीन आम्र्स उतारकर उसे कितना यूजफुल बना सकते हैं। क्योंकि गण्ेाश मंदिर की तरफ ज्यादा आम्र्स उतारने की संभावन कम हैं, वल्लभ भवन की तरफ दो आर्म तो उतर रही हैं, तीसरी आम्र्स कहां उतार सकते हैं। अब इस पर डिजाइनरों को एक्सरसाइज करनी है।
मेट्रो प्रोजेक्ट भी है इसी रूट पर
जिस रूट पर फोरलेन फ्लाईओवर बनाने की तैयारी की जा रही है उसी रूट पर मेट्रो भी आनी है। ऐसे में फोरलेन फ्लाईओवर की सड़कों का चौड़ीकरण कितना रखा जाएगा। जिससे मेट्रो प्रोजेक्ट में कोई बाधा न आए इसको लेकर भी ध्यान देना है।
फ्लाईओवर के लिए अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। वल्लभ भवन चौराहे तक प्रस्तावित करने से पांच सिग्नल बचेंगे। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। - सुदाम खाड़े, जीएम, एमपीआरडीसी
Updated on:
27 Nov 2019 11:13 am
Published on:
27 Nov 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
