21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Emergency Alert Severe: क्या आपके फोन पर भी आया National Disaster Management Authority का ALERT मैसेज, जानें आखिर क्या है मामला?

Emergency Alert Severe: क्या पृथ्वी खत्म होने वाली है? क्या आपके मोबाइल पर भी आया यह Emergency Alert और क्यों भेजा गया यह मैसेज... जिसे पढ़कर आपके दिमाग में भी किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा आ गया। यहां पढ़ें और देखें कि आज आपके साथ भी हुआ था कुछ ऐसा?

2 min read
Google source verification
emergency_alert_severe_message_on_mobile.jpg

कैंटीन में खाना खाते लोगों के बीच उस समय अचानक अफराह-तफरीह जैसा माहौल दिखा कि अचानक उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया। वाइब्रेशन और बीप साउंड के साथ आए इस अलर्ट मैसेज से लोग घबरा गए कि आखिर यह कैसा अलर्ट है? क्या पृथ्वी खत्म होने वाली है? क्या आपके मोबाइल पर भी आया यह अलर्ट और क्यों भेजा गया यह मैसेज... जिसे पढ़कर आपके दिमाग में भी किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा आ गया। यहां पढ़ें पूरा मामला...

आपको बता दें कि यह वास्तव में किसी अनहोनी का मैसेज नहीं था, आप घबराएं नहीं। क्योंकि बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक आपात सूचना संप्रेषण प्रणाली का परीक्षण किया है। इस परीक्षण के दौरान ही लोगों के मोबाइलों पर अचानक बीप की आवाज के साथ अलर्ट साइन और संदेश नजर आने लगा। कुछ देर लोग घबराए भी।

एक टेस्ट मैसेज

सिर्फ आपके नहीं बल्कि देश में बहुत सारे स्मार्टफोन पर ऐसा मैसेज आया और सायरन भी बजा। ये एक टेस्ट मैसेज है जो सरकार की तरफ से भेजा गया है।

पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा

ये आपात फ्लैश मैसेज सरकार के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है जो उसनें एनडीआरएफ के साथ मिलकर तैयार किया है। आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण भारत सरकार ने अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया। इसके जरिए तूफान से लेकर तेज बारिश, भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदा के समय पब्लिक को समय रहते सचेत किया जाएगा।

साइलेंट मोड पर भी आती है बीप

इमरजेंसी अलर्ट स्मार्टफोन का एक खास फीचर है। इसमें मोबाइल भले साइलेंट मोड में क्यों ना हो, फोन वाइब्रेट होने लगता है और तेज बीप वाला साउंड आने लगता है। नोटिफिकेशन मोबाइल फोन के स्क्रीन पर आ जाता है और यह करीब 30 सेकंड तक डिस्प्ले होता है। ऐसा तब तक होता है, जब तक आप मैसेज पढ़ नहीं लेते, जब उसमें मौजूद ओके का बटन दबा देते हैं तो यह रिंगटोन बंद हो जाती है।

ये भी पढ़ें:Chandrayaan-3 लॉन्चिंग के लिए पहले अनुष्ठान, अब लैंडिंग के लिए महाकाल में अनुष्ठान
ये भी पढ़ें:Chandrayan 3 Landing Live Telecast: प्रदेश के स्कूलों में चंद्रयान का लाइव प्रसारण, शाम साढ़े पांच बजे से विशेष आयोजन