
कैंटीन में खाना खाते लोगों के बीच उस समय अचानक अफराह-तफरीह जैसा माहौल दिखा कि अचानक उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया। वाइब्रेशन और बीप साउंड के साथ आए इस अलर्ट मैसेज से लोग घबरा गए कि आखिर यह कैसा अलर्ट है? क्या पृथ्वी खत्म होने वाली है? क्या आपके मोबाइल पर भी आया यह अलर्ट और क्यों भेजा गया यह मैसेज... जिसे पढ़कर आपके दिमाग में भी किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा आ गया। यहां पढ़ें पूरा मामला...
आपको बता दें कि यह वास्तव में किसी अनहोनी का मैसेज नहीं था, आप घबराएं नहीं। क्योंकि बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक आपात सूचना संप्रेषण प्रणाली का परीक्षण किया है। इस परीक्षण के दौरान ही लोगों के मोबाइलों पर अचानक बीप की आवाज के साथ अलर्ट साइन और संदेश नजर आने लगा। कुछ देर लोग घबराए भी।
एक टेस्ट मैसेज
सिर्फ आपके नहीं बल्कि देश में बहुत सारे स्मार्टफोन पर ऐसा मैसेज आया और सायरन भी बजा। ये एक टेस्ट मैसेज है जो सरकार की तरफ से भेजा गया है।
पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा
ये आपात फ्लैश मैसेज सरकार के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है जो उसनें एनडीआरएफ के साथ मिलकर तैयार किया है। आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण भारत सरकार ने अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया। इसके जरिए तूफान से लेकर तेज बारिश, भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदा के समय पब्लिक को समय रहते सचेत किया जाएगा।
साइलेंट मोड पर भी आती है बीप
इमरजेंसी अलर्ट स्मार्टफोन का एक खास फीचर है। इसमें मोबाइल भले साइलेंट मोड में क्यों ना हो, फोन वाइब्रेट होने लगता है और तेज बीप वाला साउंड आने लगता है। नोटिफिकेशन मोबाइल फोन के स्क्रीन पर आ जाता है और यह करीब 30 सेकंड तक डिस्प्ले होता है। ऐसा तब तक होता है, जब तक आप मैसेज पढ़ नहीं लेते, जब उसमें मौजूद ओके का बटन दबा देते हैं तो यह रिंगटोन बंद हो जाती है।
Updated on:
23 Aug 2023 03:26 pm
Published on:
23 Aug 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
