28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 7 फरवरी को कर्मचारी-अधिकारियों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सड़क पर लेकर उतरेंगे 31 मांगे

MP News : कर्मचारी-अधिकारी पदोन्नति में लगी रोक हटाने, पुरानी पेंशन बहाल कराने के साथ साथ अनुकंपा नियुक्ति समेत 31 मांगों को लेकर प्रदर्शन करने सड़क पर उतर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

MP News :मध्य प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने जा रहे हैं। 7 फरवरी शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में अधिकारियों के साथ साथ कर्मचारी प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपने मांगे रखने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, कर्मचारी-अधिकारी पदोन्नति में लगी रोक हटाने, पुरानी पेंशन बहाल कराने के साथ साथ अनुकंपा नियुक्ति समेत 31 मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।

प्रदेश का मुख्य प्रदर्शन राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन के बाहर किया जाएगा। यहां अधिकारी - कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। एमपी अधिकारी - कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के आंदोलन का ये तीसरा चरण है। इसके अलावा प्रदेशभर में सभी जिलों में कर्मचारी कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान वो अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें- एमपी में एक्टिव हुआ नया सिस्टम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें IMD का ताजा अपडेट

16 फरवरी को आंदोलन का चौथा चरण

आपको बता दें कि, चरणबद्ध किए जा रहे आंदोलन के चौथे चरण के तहत 16 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। इस दिन प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि भोपाल के आंबेडकर पार्क पहुंचेंगे। यहां इकट्ठें होने के साथ सभा की जाएगी। सभा को मुख्य रूप से मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में शामिल सभी घटक संगठनों के प्रांताध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी संबोधित करेंगे।