30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश, अभिषेक के लिए मंदिरों में लगाए पाइप

आज सावन का पहला सोमवार: मंदिरों में बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश, सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी

2 min read
Google source verification
गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश, अभिषेक के लिए मंदिरों में लगाए पाइप

गर्भगृह में नहीं मिलेगा प्रवेश, अभिषेक के लिए मंदिरों में लगाए पाइप

भोपाल. सावन माह की शुरुआत रविवार से हो गई। इस मौके पर शहर के मंदिरों में भगवान का जलाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम हुए। सावन माह के पहले सोमवार पर शहर के शिवालयों भगवान भोलेनाथ का अलग-अलग स्वरूप में शृंगार किया जाएगा।

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शहर के मंदिरों में भी दर्शन के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि भक्ति के साथ-साथ सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाए। इस बार शहर के अधिकांश मंदिरों में गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के लिए गर्भगृह के बाहर पाइप लगाए गए हैं, जहां जल अथवा दूध डालकर श्रद्धालु अभिषेक कर सकेंगे। श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही दर्शन कर सकेंगे।

दस फीट दूर से होंगे वटेश्वर के दर्शन
सावन माह के पहले सोमवार पर भगवान वटेश्वर को फूलों पर विराजमान किया जाएगा। इसके लिए मथुरा से 50 किलो मोगरा मंगाया गया है। भगवान के दर्शन 10 फीट दूर से कराए जाएंगे। अभिषेक के लिए गर्भगृह तक एक पाइप लगाया गया है, जिसमें जल दूध डालकर श्रद्धालु अभिषेक कर सकेंगे। मंदिर समिति के संजय अग्रवाल, प्रमोद नेमा ने बताया कि आयोजन कोविड नियमों का पालन करते हुए होंगे।

एहतियात: मंदिर की घंटी को कपड़े से बांधा
सावन सोमवार के उपलक्ष्य में बिड़ला मंदिर सोमवार को पूरे दिन खुला रहेगा। यहां सुबह से रात्रि 9 बजे तक दर्शनार्थी दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के प्रबंधक केके पांडेय ने बताया कि दर्शनार्थियों को मास्क लगाना जरूरी रहेगा, साथ ही जलाभिषेक के लिए पाइप लगाया गया है। एहतियात के तौर पर मंदिर की घंटी निकालकर रख दी है।

शहर के इन मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन
सावन सोमवार पर शहर के मुक्तेश्वर महाकाल मंदिर, सिद्धेश्वर शिव मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर, मां भवानी शिव मंदिर, भूतनाथ मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, झरनेश्वर मंदिर, सोमेश्वर मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी और धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

गुफा मंदिर: दर्शनार्थियों के लिए बनाए गोले
शहर के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में दर्शनार्थियों के खड़े रहने के लिए गोले बनाए गए हैं। मंदिर के सेवादार दर्शनार्थियों से अपील करेंगे कि वे निश्चित दूरी पर खड़े रहकर दर्शन करे। मंदिर के पं. लेखराज शर्मा ने बताया कि घंटी के ऊपर कपड़ा बांध दिया गया है। गुफा के अंदर गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाहर एक परात में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा रखी जाएगी, जहां श्रद्धालु जल, दूध और पूजन सामग्री अर्पित कर पाएंगे और दूर से दर्शन कर पाएंगे। सावन पर मेला भी नहीं लगाया जाएगा।