20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्येक बुधवार पुणे के लिए मिलेगी स्पेशल ट्रेन

वाया भोपाल जाएगी झांसी-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

Oct 26, 2019

bikaner news :Bikaner-Udaipur weekly special train from October 2

बीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो अक्टूबर से, तीन महीने चलेगी

भोपाल। रेलवे की ओर से झांसी-पुणे के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 04188 झांसी-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 25 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार और वापसी में 04187 पुणे-झांसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 26 दिसम्बर तक 9 ट्रिप के लिए प्रत्येक गुरूवार को चलेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के दो कोच, 4 स्लीपर, 6 जनरल और 2 एसएलआर समेत कुल 15 कोच रहेंगे।

यह रहेगा शेड्यूल

पश्चिम मध्य रेलवे की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि झांसी से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार सुबह 10.20 बजे चलकर दोपहर 2.35 बजे भोपाल और अगले दिन सुबह 9.20 बजे पुणे पहुंचेगी। जबकि पुणे से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार दोपहर 3.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.25 बजे भोपाल और सुबह 9 बजे झांसी पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन बबीना, ललितपुर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी।


हॉली-डे स्पेशल गाड़ी चलाई
उधर एमपी के राजगढ जिले के ब्यावरा के लोगों को दीवाली को लेकर फुल चल रही ट्रेनों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल्वे ने महाराष्ट्र से यूपी मध्य प्रदेश की सीमा से होकर जाने वाले यात्रियों के लिए हॉली-डे स्पेशल गाड़ी चलाई है। महीनेभर के लिए चलने वाली उक्त ट्रेन से जिले के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। उधना-झांसी हॉली-डे स्पेशल बांद्रा से चलकर झांसी पहुंचेगी।


जानकारी के अनुसार उक्त हॉली-डे स्पेशल अप (04181) और डाउन (04182) गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी। 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली गाड़ी गुरुवार रात 1.11 बजे आकर 1.13 बजे बांद्रा के लिए रवाना होगी। वहीं, झांसी की ओर जाने वाली गाड़ी गुरुवार दोपहर 14.22 बजे आकर 14.24 पर रवाना होगी। उधना-झांसी हॉली डे स्पेशल (साप्ताहिक) का जिले में महज एक ही ब्यावरा में ही स्टॉप है। इसके अलावा उक्त ट्रेन मक्सी, शाजापुर, चांचौड़ा-बीनागंज और रुठियाई के बाद गुना में रुकेगी।

उक्त ट्रेन की मदद से काफी यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। त्योहारी सीजन में मुंबई, दिल्ली, पुणे, अमहदाबाद, ग्वालियर सहित अन्य बड़े शहरों से घर लौटने वाले प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स सहित अन्य परिवार के लोगों को ट्रेनों की वेटिंग का सामना करना पड़ रहा था। इसी दिक्कत से सुलझने के लिए रेल्वे ने स्पेशल गाड़ी चलाई है।

दीवाली के आस-पास ट्रेनों का स्टेटस
प्रमुख ट्रेनें स्टेटस
-इंदौर-भिंड एक्सप्रेस (12125) 111 स्लीपर, 50 थर्ड एसी, 34 सैकेंड एसी
-चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस(19307) 124 स्लीपर, 17 थर्ड एसी, 04 सैकेंड एसी
-अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस(19325) 176 स्लीपर, 38 थर्ड एसी, 17 सैकेंड एसी
-इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस(14317) 32 स्लीपर, 3 थर्ड एसी, 05 सैकेंड एसी
(नोट : उक्त प्रमुख ट्रेनों में इंदौर-ग्वालियर के बीच का स्टेटस)


हॉली-डे स्पेशल चलाई है
पश्चिम मध्य रेल्वे द्वारा हॉली-डे स्पेशल गाड़ी चलाई गई है। उक्त ट्रेन का महिनेभर का रनिंग स्टेटस है, जिसमें छह फेरे उक्त ट्रेन लेगी। बाकी अन्य ट्रेनों की बात करें तो सभी में वेटिंग चल रहा है।
पी. एस. मीना, स्टेशन मास्टर, ब्यावरा