कार्यक्रम के अतिथि आयुक्त गुलशन बामरा और महापौर स्वाति गोडबोले थीं। एक्जीविशन में छात्रओं ने दीपावली के लिए बनाए गए सजावटी सामानोंके स्टाल लगाए। इनमें दीये और गणेश लक्ष्मी की आरती थालियां खास थीं। छात्राओं द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाए गए आइटम भी सराहे गए। अतिथियों ने व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।