12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुध निर्माणी में लगेगी आयुध उत्पादों की प्रदर्शनी

आयुध निर्माणी में आज स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर निर्माणी में बनने वाले आयुध उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Mar 18, 2016

 exhibition Ordnance products

exhibition Ordnance products


होशंगाबाबद / इटारसी।
आयुध निर्माणी में आज स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर निर्माणी में बनने वाले आयुध उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वर्कर वेलफेयर एसोसिएशन प्रेसीडेंट खुशलता शेख मौजूद रहेंगीं। कार्यक्रम सुबह ६ बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होंगे जो देर रात तक चलेंगे।

1901 में स्थापित हुई थी पहली फैक्ट्री

देश में कुल 41 आयुध निर्माणी में है। पहली आयुध निर्माणी काशीपुर में 18 मार्च 1901 में स्थापित की गई थी। इसलिए 18 मार्च को पूरे देश की आयुध निर्माणियों में स्थापना दिवस मनाया जाता है।

इटारसी ओएफ में यह है खास

आयुध निर्माणी इटारसी में पिनाका, आरजेड, बीबीयू, पिनाका मार्क टू और पिचौरा मिसाइल के लिए प्रोपलेंट तैयार किया जाता है। इससे पहले नाग, आकाश सहित अन्य मिसाइल के लिए प्रोपलेंट तैयार किया जा चुका है।

यह हंै मुख्य पार्ट
आयुध निर्माणी के अंदर एनसी प्लांट, एनजी प्लांट, वाल पाउडर प्लांट, गेप (गन आर्मेचर प्रोपलेंट प्लांट), जीएमपी (गन मिसाइल प्रोपलेंट प्लांट) हैं। इसमें डबल बेस और त्रिपल बेस प्रोपलेंट तैयार किया जाता है। जिससे मिसाइल की मारक क्षमता बढ़ती है।

यह होंगे कार्यक्रम
स्थापना दिवस पर सुबह 6.30 बजे सतपुड़ा क्लब से पैदल रैली निकाली जाएगी। जो निर्माणी द्वार पर सम्पन्न होगी। रैली का उद्देश्य कर्मचारियों में सद्भावना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उत्पादन के दौरान शहीद कर्मचारियों को श्रद्धांजलि, दोपहर ३ बजे सतपुड़ा क्लब में आयुध उत्पादों एवं उपलब्धियों की प्रदर्शनी, शाम 7 बजे खेल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image