
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान संपन्न होने और देशभर के मीडिया संस्थानों द्वारा नतीजों के इंतेजार के साथ साथ एग्जिट पोल पर सियासत गर्मा गई है। एक्जिट पोल के नतीजों पर मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी न्यू ज्वॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि देश ने एक बार फिर अवसरवादियों को नकार दिया है।
यही नहीं मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा दावा करते हुए ये भी कहा कि 'ये तय है कि आखिरी परिणाम में भाजपा गठबंधन 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। यहीं नहीं, नरेंद्र मोदी ही तीसरी बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ गृहण करेंगे।
भाजपा नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा एक्जिट पोल के नतीजों ने बता दिया है कि देश ने अवसरवादियों को नकार कर फिर प्रधान मंत्री मोदी पर विश्वास करके राष्ट्रभक्त सरकार के लिए मतदान किया है। भाजपा गठबंधन तो 400 सीटें जीतेगी ही मध्य प्रदेश में भी बीजेपी सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। उन्होंने कांग्रेस के संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
Published on:
02 Jun 2024 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
