20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में अब महंगे हो गए फ्लैट्स, जाने कहां बढ़ी महंगाई

बोर्ड का ये फॉर्मूला कीमतों को और बढ़ा सकता है। वर्ष 2010 से चल रहे प्रोजेक्ट के दाम में हर साल 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि की गई है, जो 6 साल में 60 प्रतिशत बनती है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Dec 26, 2016

 Real estate,

Real estate,

भोपाल। शहर के पॉश हाउसिंग प्रोजेक्ट कीलनदेव-तुलसी टावर आने वाले दिनों में और महंगे हो सकता है। दोनों टॉवर में फ्लैट्स के प्राइस रिवीजन के लिए भारी दबाव के बाद एमपी हाउसिंग बोर्ड ने वर्ष 2016 की मौजूदा कलेक्टर गाइडलाइन को आधार बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। तर्क है कि इससे आसमान पर पहुंची कीमतें कुछ कम हो जाएंगी।

बोर्ड का ये फॉर्मूला कीमतों को और बढ़ा सकता है। वर्ष 2010 से चल रहे प्रोजेक्ट के दाम में हर साल 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि की गई है, जो 6 साल में 60 प्रतिशत बनती है। इसके मुकाबले 6 साल पुरानी गाइडलाइन और मौजूदा दरों में 100 प्रतिशत का अंतर है। कलेक्टर गाइडलाइन को आधार बनाया गया तो दाम नीचे आने की बजाए आसमान पर पहुंच जाएंगे।

फैसला तीन को
दोनों प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए तीन जनवरी को बोर्ड ने मीटिंग बुलाई है। मौजूदा गाइडलाइन के हिसाब से दरें तय करने पर जिला प्रशासन, पंजीयन व टीएनसीपी जैसे विभागों की राय ली जाएगी।

0 ये सही है कि प्रोजेक्ट तय समय से काफी विलंब से चल रहे हैं। जनहित में जो भी उचित होगा फैसला लिया जाएगा।
कृष्णमुरारी मोघे, अध्यक्ष, हाउसिंग बोर्ड

फैक्ट फाइल
महादेवशुरुआती कीमतआवंटन की कीमतइजाफा
3 बीएचके37 लाख45 लाख8 लाख
4 बीएचके52 लाख68 लाख16 लाख
कीलनदेवशुरुआती कीमतआवंटन की कीमत
3 बीएचके35 से 55 लाखतय होना बाकी
तुलसीशुरुआती कीमतआवंटन की कीमत
3 बीएचके65 से 85 लाखतय होना बाकी

ये भी पढ़ें

image