11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल रेलवे स्टेशन के पास विस्फोट, धमाके की चपेट में आया युवक गंभीर, मचा हड़कंप

- शहर के बीचों बीच जोरदार धमाका- नादरा बस स्टैंड से स्टेशन जाने वाले रोड पर विस्फोट- प्लेटफार्म नंबर 6 के पास ठेले पर सिलेंडर फटा- हादसे में दुकान संचालक बुरा तरह झुलसा

2 min read
Google source verification
News

भोपाल रेलवे स्टेशन के पास विस्फोट, धमाके की चपेट में आया युवक गंभीर, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुराने शहर से धमाके की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, शहर के नादरा स्टैंड से रेलवे प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर जाने वाले रोड पर लगे ठेले में विस्फोट हुआ है। ठेला संचालक के सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस घटना में दुकान संचालक बुरी तरह झुलस गया है। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, घायल का इलाज चल रहा है.


राजधानी भोपाल के नादरा स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया जब बस स्टैंड के पास एक ठेले पर रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में दुकान संचालक गंभीर रूप से झुलस गया है। बताया जा रहा है कि, सिलेंडर में आग लगने के बाद तेजी से विस्फोट हुआ था। जैसे ही विस्फोट हुआ तो धमाके की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों के बीच भगदड़ के हालात तक बन गए। घटना की जानकारी लगते ही हनुमानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पता में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : रेल के इंजन और निरीक्षण ट्राली के बीच टक्‍कर, 2 कर्मचारियों की मौत, एक घायल


जोरदार था धमाका, वीडिये से अंदाजा लगाएं

फिलहाल, हादसे का शिकार ठेला संचालक का इलाज शुरु कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि, सिलेंडर में कैसे ब्लास्ट हुआ इसकी जानकारी नहीं लगी है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। लेकिन, बताया जा रहा है कि, धमाका इतना जोरदार था कि आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें- DJ बजाने पर आपस में भिड़े दो पक्ष, देर रात जमकर चले लाठी-डंडे, तनाव के बाद भारी पुलिसबल तैनात