13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर जल्द क्लियर होगा वेटिंग का टिकट, यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

सप्ताह में 3 दिन स्लीपर कोच के अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे......

2 min read
Google source verification
train.png

train timming

भोपाल। रक्षाबंधन पर वेटिंग टिकट क्लियर करने भोपाल रेल मंडल ने स्पेशल यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। हबीबगंज से रीवा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाकर अतिरिक्त फेरों में चलाने के बाद अब भोपाल से दुर्ग व भिलाई वाली अमरकंटक एक्सप्रेस में सप्ताह में 3 दिन स्लीपर कोच के अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे।

डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि 18 से 20 अगस्त तक अमरकंटक एक्सप्रेस में अतिरिक्त डिब्बे लगेंगे। हबीबगंज से सुबह 5.10 पर चलकर जबलपुर पहुंचने वाली अधारताल इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त से दोबारा चालू कर दी गई है। यात्रियों की कमी के चलते इसे निरस्त किया गया था। ये ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से सुबह चलकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, गाडरवारा, गोटेगांव, मदन महल होते हुए जबलपुर स्टेशन पर सुबह 10.20 पर पहुंचेगी। इसके बाद जबलपुर के अधारताल स्टेशन पर 11.05 पर पहुंचेगी।

कम समय में पूरा धुल जाएगा कोच

भारत देश को उसका पहला ऑटोमेटिक रेल कोच वॉशिंग प्लांट मिल गया। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने इस ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट शुरु किया है। ये सबसे पहले भोपाल के पास हबीबगंज रेलवे स्टेशन में तैयार किया है। ये वाशिंग प्लांट कई मायने में अनोखा और खास है।

हबीबगंज रेलवे स्टेशन में तैयार ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट बहुत कम समय में कोच को धुल देता है। बताया जा रहा है कि ये सिर्फ 10 मिनट में पूरे कोच का साफ कर देता है। अभी तक ट्रेन के कोच को धुलने में कई लोगों की मेहनत के साथ ज्यादा समय भी लग रहा था लेकिन अब ये काम मिनटों में हो जाएगा।