22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसिक बीमारी से जूझ रहें है तो इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल, दूर होगी सारी परेशानी

टोल फ्री नंबर पर पूरे देश में चौबीसों घंटे सातों दिन टेली मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग की सुविधा विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है....

2 min read
Google source verification
960x0.jpg

mental illness

भोपाल। अगर आप किसी मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं और किसी से इस बारे में खुलकर बात नहीं कर पा रहे हैं तो आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। बीते दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला और एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर में टेली मानस सेल गठित किए गए है। नेशनल टेली हेल्थ कार्यक्रम में टोल फ्री नंबर पर पूरे देश में चौबीसों घंटे सातों दिन टेली मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग की सुविधा विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री गुरुवार को एनएचएम मुख्यालय में प्रदेश में टेली मानस सेवाओं का शुभारंभ कर रहे थे।

लोग खुलकर करेंगे बात

टेली मानस सेल पर मानसिक समस्याओं के विषय में परामर्श लेने और विशेषज्ञों से उपचार प्राप्त करने नि:शुल्क कॉल करने के लिए टेलीफोन नंबर 14416 अथवा 18008914416 जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पूर्वाग्रह जुड़े होने, सही समझ का अभाव होने से इन समस्याओं पर बहुत कम लोग खुल कर बात करते हैं।

साथ ही उपचार को कम महत्व देते हैं और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं लेने में हिचकते हैं। मंत्री डॉ. चौधरी ने समुदाय में निमोनिया की रोकथाम, बचाव, उपचार के लिए 12 नवंबर से शुरू होने वाले ‘सांस’ (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रलाइज निमोनिया सक्सेसफुली) अभियान के संबंध में आइईसी पोस्टर और सामग्री का विमोचन भी किया।

आयुष ऐप से 20 हजार लोगों ने लिया लाभ

आयुष ऐप के जरिए 20 हजार लोगों ने इलाज का लाभ लिया है। इसमें सामान्य बीमारियों के साथ ही कैंसर, शुगर, हृदय रोग सहित अन्य बीमारियां शामिल हैं। मरीजों को आयुष औषधालयों के जरिए दवा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद हेल्थ कार्ड बनाया जाता है।

विभाग हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, डॉक्टर, औषधालय को आयुष ऐप के जरिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है। स्थानीय लोगों के साथ हेल्थ पर्यटक भी लाभ उठा सकते हैं। करीब 50 हजार लोगों ने ऐप को डाउनलोड किया है। इसमें आयुष डॉक्टरों और अस्पतालों के नंबर हैं। कॉल कर लोग शुगर, बीपी, पेट, स्त्री रोग, जोड़ों का दर्द, वात रोग, सर्दी-जुकाम सहित अन्य बीमारियों के इलाज के लिए संपर्क कर रहे हैं।