8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhopal Road Accidents : डिवाइस एडिक्शन बना रहा युवाओं को हादसे का शिकार, आंकड़े दे रहे हैं जवाब

Bhopal Road Accidents : फोर्ड सर्वेक्षण के अनुसार 97 फीसदी लोगों ने सड़क हादसों का प्रमुख कारण मोबाइल से गाने सुनना और मोबाइल पर बात करने को माना गया है..

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Nisha Rani

Mar 30, 2024

879336-qpgednhwwy-1526547833.jpg

Bhopal New : आज कल हर दूसरा युवा वाहन चलाते समय डिवाइस का इस्तेमाल करता है और तेज आवाज में गाने सुनता है। इस आदत के कारण वे सड़क हादसे का शिकार बन रहें है। फोर्ड सर्वेक्षण के अनुसार 97 फीसदी लोगों ने सड़क हादसों का प्रमुख कारण मोबाइल से गाने सुनना और मोबाइल पर बात करने को माना गया है और यह चिंताजनक आदत युवाओं में तेजी से बढ़ती हुइ नजर आ रही है।

मप्र एम्बुलेंस 108 के सीनियर मैनेजर तरुण परिहार ने बताया कि सड़क हादसे में घायल हुए मरीजों में सिर की चोट, हाथ पैर में फ्रेक्चर व चोट अधिक देखी जाती है। दो पहिया वाहन चालकों में हेड इंजरी के ज्यादा मामले देखे जाते हैं। एंबुलेंस 108 के आंकड़ों के अनुसार साल 2023 में पांच हजार लोग भोपाल में सड़क हादसे की चपेट में आए हैं, जिनमें से 56 फीसदी 16 से 30 साल की आयु के थे।


ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. यशवीर जेके अनुसार युवाओं में इयरफोन का चलन तेजी से बढ़ गया है हेलमेट ना पहनना, वाहन चलाते वक्त तेज आवाज में गाने सुनना या किसी डिवाइस का इस्तेमाल करना हादसों के प्रमुख कारण में से एक हैं। यदि लोग छोटी छोटी सावधानी रखें को सड़क हादसों को कम किया जा सकता है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है पर लोगों को भी इस बारे में सोचना होगा ।


आंकड़ों के अनुसार हादसों में सबसे ज्यादा 56 फीसदी लोगों की आयु 16 से 30 साल के बीच होती है। 90 फीसदी घायलों की आयु 55 साल से कम है। 2023 में सबसे ज्यादा 1,575 सड़क हादसे अक्टूबर से दिसंबर में हुए। वहीं सबसे कम घटनाएं अप्रैल से जून में हुई।

सबसे अधिक युवा हो रहे शिकार
आयु फीसदी

0 से 16 12 फीसदी

16 से 30 56 फीसदी

30 से 55 22 फीसदी

55 से ज्यादा 10 फीसदी


2023 में एंबुलेंस 108 द्वारा अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज

माह मरीजों की संख्या

जनवरी से मार्च 1,119

अप्रेल से जून 1,075

जुलाई से सितंबर 1,346