18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैक्ट्रियों ने नहीं लगाए ईटीपी, पीसीबी ने दिया नोटिस

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को रिपोर्ट भेजी

2 min read
Google source verification
फैक्ट्रियों ने नहीं लगाए ईटीपी, पीसीबी ने दिया नोटिस

फैक्ट्रियों ने नहीं लगाए ईटीपी, पीसीबी ने दिया नोटिस

भोपाल। प्रदूषण फैला रही और गंदा पानी का उचित ढंग से उपचार न कर रही फैक्ट्रियों को एनजीटी की नाराजगी के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस थमाए हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, सीहोर और देवास जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थिति फैक्ट्रियां शामिल हैं। राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसकी सूचना केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी भेजी है।

राज्य में प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार चेतावनी के बाद सुधार नहीं आने पर एनजीटी ने नाराजगी जताई है। साथ ही राज्य से रिपोर्ट मांगी थी कि कितने उद्योगों की जांच की गई और कितने उद्योगों में दूषित जल उपचार संयंत्र लगे हैं। ये संयंत्र वास्तव में काम कर रहे हैं या नहीं।

इसको लेकर राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योगों का औचक निरीक्षण किया। बोर्ड ने दिसम्बर माह में भेजी गई रिपोर्ट में एक-एक उद्योग के बारे में जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि कुल 1179 उद्योगों में से 1178 उद्योगों में दूषित जल संयंत्र (ईटीपी) पाए गए। इनमें से 1164 उद्योग में लगे संयंत्र मानकों के तहत काम कर रहे थे, जबकि 14 मानकों पर खरे नहीं उतरे।

दुग्ध डेरी में जल उपचार संयंत्र ही नहीं -

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ डेयरी रीवा में दूषित जल उपचार संयंत्र नहीं पाया गया। इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

भोपाल नगर निगम में 7 पुराने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट -

जांच रिपोर्ट में भोपाल नगर निगम की लापरवाही भी उजागर हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पुराने हो चुके हैं। ये निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करते। इनमें बावडिय़ा कला, एकांत पार्क, माता मंदिर, बड़वाई, गोदरमउ, कोटरा सिंहपुर, मोहानली दामखेड़ा, का ट्रीटमेंट प्लांट शामिल है।

इन उद्योगों को नोटिस -

बंसल एक्सट्रेशन, मंडीदीप जिला रायसेन
इंसूटलेटर एण्ड इंलेक्ट्रिकल कंपनी मंडीदीप
एसडी बंसल आयरन एण्ड स्टील प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप
सनवरिया एग्रो ऑयल्स मंडीदीप
अल्फा प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड भाउखेड़ी इछावर जिला सीहोर
शार्प एग्रीकॉम लिमिटेड, मंडीदीप
जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, पिपल्या मीरा, जिला सीहोर
एलएन बेकर्स प्राइवेट लिमिटेड, मंडीदीप
रेनबो लेबोरेट्रीज मंडीदीप
ग्रासिम एसएफडी स्टेबल फाइवर डिवीजन नागदा
गौरंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड राउ पीथमपुर रोड इंदौर
प्रेस्टीज फूड लिमिटेड देवास
प्रेस्टीज सोया देवास
श्रीनिवास बोर्ड एण्ड पेपर प्राइवेट लिमिटेड देवास