17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रा पर जा रहे यात्री सावधान : प्लेटफॉर्म पर ठग रही नकली GRP, 6 शातिर पकड़ाए

भोपाल स्टेशन पर नकली GRP पुलिस बनकर कर रहे थे यात्रियों से लूट और तोरी। जनता को पुलिस होने का भरोसा दिलाकर वारदात को अंजाम देते थे।

2 min read
Google source verification
News

रेल यात्रा पर जा रहे यात्री सावधान : प्लेटफॉर्म पर ठग रही नकली GRP, 6 शातिर पकड़ाए

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए लूट और चोरी के अजीबो गरीब मामले का खुलासा किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी नकली जीआरपी पुलिस बनकर बड़े ही शातिराना ढंग से वारदातों को अंजाम दिया करते थे। आरोपी रेल यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को निशाना बनाया करते थे। रेलवे स्टेशन पर जनता को पुलिस होने का भरोसा दिलाकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे। फिलहाल, पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के मुताबिक, जीआरपी पुलिस ने राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रेल यात्रियों को खुद पुलिस होने का भरोसा दिलाते थे। इसके बाद बड़े ही शातिराना अंदाज में संबंधित यात्री के साथ चोरी या लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकलते थे। बताया जा रहा है कि, इन शातिर ठगो पर लोग अकसर इसलिए भी कर लिया करते थे, क्योंकि ये अपने पास वॉकी टॉकी तक रखा करते थे और यात्री को शिकार बनाने के दौरान एक दूसरे से उसी पर रेलवे की भाषा में बातचीत करते, ताकि सामने वाले शख्स को अहसास हो कि, संबंधित लोग सचमुच रेलवे के ही लोग हैं।

यह भी पढ़ें- मेयर ने समझाया टेक्स का नया फार्मूला, 'भिखारी भी 10 से कम नहीं लेता, हम 2 रुपए लेंगे', वीडियो वायरल


आगे की कारर्वाई में जुटी पुलिस

प्राप्ता जानकारी के अनुसार, पुलिसिया कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी भोपाल जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर अबतक आधा दर्जन से ज्यादा चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल, वॉकी-टॉकी समेत नगद रुपए बरामद कर लिए हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ कर रही है। संभवतः और भी खुलासे हो सकते हैं।