
Famous Shayar Ali Abbas Ummied in icu after brain hemorrhage(image source: patrika)
Famous Shayar Ali Abbas in ICU: 'हमसे मत पूछिये क्या नफ्स पे गुजरी ‘उम्मीद’, एक एक सांस से लड़ते हुए लश्कर देखे।' जीवन के संघर्ष को बयां करने वाला यह शेर है मशहूर शायर अली अब्बास 'उम्मीद' साहब (Famous Shayar Ali Abbas Ummied in ICU) का है। ब्रेन हेमरेज (Brain hemorrhage) के चलते इलाज के लिए वे अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार जनों के मुताबिक पहले के मुकाबले अब उनकी हालत में सुधार है। इनकी उम्र करीब अस्सी साल है।
साहित्य और शेरो शायरी में अपनी अलग पहचान बना चुके मशहूर शायर अली अब्बास के बेटे इनायत अब्बास साहब ने बताया कि चार दिन पहले ब्रेन हेमरेज की समस्या के उन्हें लालघाटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज चल रहा है। अभी आईसीयू में हैं।
भोपाल में अपनी शायरी से एक अलग पहचान बनाने वाले अली अब्बास ’उमीद’ अपनी नज़्मों और गजलों के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी प्रमुख कृतियों में ’लहू-लहू’ और ’पत्थरों का शहर’ शामिल हैं।
शहर और प्रदेश के मारूफ फनकारों में अब्बास साहब की गिनती होती है। इनका जन्म 1945 में यूपी के जौनपुर में हुआ था। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज सुधार से जुड़े मुद्दों और जीवन संघर्ष पर कलम चलाने के लिए इन्हें जाना जाता है।
Updated on:
23 Jul 2025 11:17 am
Published on:
23 Jul 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
