Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारियों के पैरों में गिरे कृषि मंत्री शिवराजसिंह के इलाके के किसान, कांग्रेस ने पोस्ट किया वीडियो

Agriculture Minister Shivraj Singh केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह क्षेत्र के इस वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा।

2 min read
Google source verification
Agriculture Minister Shivraj Singh

Agriculture Minister Shivraj Singh

मध्यप्रदेश में किसानों के हाल-बेहाल हैं। प्रदेश में अभी तक खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है और अब बिजली की किल्लत भी शुरु हो गई है। हाल ये है कि गांवों में कई घंटों तक बिजली नहीं मिल पा रही। किसान अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो वे मोबाइल रिसीव ही नहीं करते। बुधनी क्षेत्र में ऐसे ही परेशान किसान अधिकारियों के पैरों पर गिर पड़े और बिजली के लिए गुहार लगाने लगे। इस घटना का वीडियो भी बना। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह क्षेत्र के इस वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस वीडियो को अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया।

एमपी कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-

भारतीय जनता पार्टी के कुशासन में अधिकारी ही माई बाप हैं, किसानों को दंडवत कर बिजली की गुहार लगाना पड़ रही है !!

केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र का किसान इस कदर परेशान है कि उसे सड़क पर उतरकर और अधिकारियों के चरणों में लौटकर बिजली देने की मांग करना पड़ रही है!

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार की अनीति से प्रदेश भर में किसान परेशान और प्रताड़ित है!

यह भी पढ़ें : 12 नवंबर की भी छुट्टी घोषित, स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे पर बैंकों में होगा कामकाज

यह भी पढ़ें : एमपी में एक और दिन की छुट्टी मिली, सरकार ने 13 नवम्बर को घोषित किया अवकाश

इसी वीडियो को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने शिवराजसिंह चौहान को घेरते हुए पोस्ट में लिखा-

जिस बुधनी-विदिशा क्षेत्र ने दो दशक तक मध्य प्रदेश को मुख्यमंत्री दिया और अब देश को कृषि मंत्री, उसी क्षेत्र का किसान आज बिजली आपूर्ति के लिए अधिकारियों के पैरों में गिरकर गुहार लगा रहा है।

@ChouhanShivraj जी का वादा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी, उन्हें 18 घंटे बिजली मिलेगी। लेकिन इन खोखले वादों के बीच, सरकार ने किसानों को अपने पैरों तले रौंद डाला है। मध्यप्रदेश की हकीकत यह है कि यहां का किसान कभी फसल के उचित दाम के लिए आंदोलन करता है, कभी खाद के लिए लाठियाँ खाता है, और अब बिजली के लिए अधिकारियों के चरणों में गिरता है।

अगर खुद कृषि मंत्री शिवराजजी के गृह क्षेत्र में किसानों की यह दुर्दशा है, तो सोचिए कि देशभर के किसानों के लिए भाजपा की क्या योजना होगी।