17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को मिलेगा 0% ब्याज दर पर फसल ऋण, जानें कौन सी खास बातें और आईं सामने

- विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक, एमपी के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर- सहकारी बैंकों ने जारी किये 39 लाख 57000 केसीसी, जानें कैसे मिलेगा लाभ?

2 min read
Google source verification
good_news_for_mp.png

भोपाल। किसानों से जुड़ी एक बड़ी खबर मध्य प्रदेश से सामने आ रही है। जिसके तहत सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को उन्तालीस लाख 57 हजार किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी किए गए हैं। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर KCC से फसल ऋण दिया जाता है। वहीं मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी राज्य सहकारी बैंक और इंदौर,खरगोन व विदिशा के जिला सहकारी बैंक में चलाई जा रही है। इस बारे में जानकारी विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक के दौरान विधानसभा परिसर में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने दी।

इस दौरान ये भी बताया गया कि मध्य प्रदेश के किसानों (Farmers) को उन्तालीस लाख 57 हजार KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) सहकारी बैंकों के द्वारा नवंबर-2022 तक जारी किए जा चुके हैं। वहीं सहकारी बैंक्स की भागीदारी बाकि समस्त बैंकों द्वारा जारी कुल पैंसठ लाख 83 हजार किसान क्रेडिट कार्ड में से 7 प्रतिशत है। इस दौरान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जो समिति के सदस्य भी हैं वे भी उपस्थित रहे।

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद और शासकीय उचित मूल्य दुकानों (government fair price shops) का संचालन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की ओर से सफलतापूर्वक किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर समितियों द्वारा साल 2022-23 में 46 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई। मध्य प्रदेश में सोलह हजार 452 शासकीय उचित मूल्य दुकानों (government fair price shops) का समितियों द्वारा संचालन किया जा रहा है। जिसकी मदद से समय पर 119 लाख परिवारों को राशन बांटा जा रहा है।

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण बांटने में विभाग द्वारा विशेष उपलब्धि अर्जित की गई है। किसानों को चौदह हजार 699 करोड़ रुपए के ऋण साल 2022-23 में शून्य प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य सहकारी बैंक के साथ ही जिला सहकारी बैंकों में भी बैंकिंग सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है।

मध्य प्रदेश में चार हजार माइक्रो एटीएम (ATM) उन्तीस जिला सहकारी बैंकों से संबद्ध शाखाओं और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में स्थापित किये जा रहे हैं। इनसे किसानों को समिति स्तर पर आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त होंगी। साथ ही मोबाइल बैंकिंग की सुविधा राज्य सहकारी बैंक और खरगोन, इंदौर एवं विदिशा जिला सहकारी बैंक में संचालित की जा रही है।