
भोपाल. महिला की कार का फास्टैग रिचार्ज करने के बहाने से आरोपी ने 70 हजार रुपए उड़ा लिए। शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार 47 वर्षीय प्रतीक्षा नायक ब्राइट कालोनी शाहजहांनाबाद में रहती हैं। प्रतीक्षा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी कार का फास्ट टैग रिचार्ज नहीं हो रहा था। मदद मांगने के लिए उसने कस्टमर केयर का नंबर तलाशा। इंटरनेट पर मिले नंबर पर फोन किया, तो फोन रिसीव नहीं हुआ। 10 मिनट बाद एक अन्य मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले अनजान व्यक्ति ने प्रतीक्षा से बोला कि आपका बैंक खाता लिंक नहीं है, इस कारण आपका फास्ट टैग रिचार्ज नहीं हो रहा है। जालसाज ने कहा कि मैं आपके मोबाइल पर एक लिंक भेज रहा हूं। लिंक में मांगी गई जानकारी भर दो, जिससे आपका बैंक खाता लिंक हो जाएगा। इसके बाद आप फास्ट-टैग रीचार्ज कर सकती हैं। महिला ने जालसाज द्वारा भेजी गई लिंक को खोलकर उसमें चाही गई जानकारी भर दी। लिंक पर क्लिक करते ही प्रतीक्षा के बैंक खाते से 70 हजार रुपए कट गए।
एक महीने पहले डाली थी 50 हजार रुपए की अड़ी, पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार
भोपाल. एक महीने पहले कुछ आरोपियों ने मिलकर एक एसएएफ जवान से अड़ीबाजी कर डाली। आरोपियों ने पहले 50 हजार रुपए की मांग की, बाद में 20 हजार रुपए और करीब 35 हजार रुपए कीमत की साइकिल लेकर गए थे। शुक्रवार को शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शाहजहांनाबाद एसआई राघवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि फरियादी अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल हमीद 40 पुराना गल्ला बाजार, शाहजहांनाबाद में रहते हैं। वे एसएएफ में पुलिस जवान हैं, जो वर्तमान में भोपाल में अकेले रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले 5 फरवरी को अपने मोबाइल फोन में एक ऐप को डाउनलोड किया था। इसमें चैटिंग के दौरान उसकी दोस्ती एक लड़के आसिफ से हुई और वह लड़का उससे मिलने रात में करीब 11 बजे उसके घर पहुंच गया। वह रशीद से मिला और थोड़ी देर में चला गया। थोडी देर बाद फिर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। दरवाजा खोला, तो बाहर दो लड़के खड़े थे। वे घर के अंदर घुस आये और बोले कि मेरा छोटा भाई तुम्हारे घर आया है, उसकी लोकेशन मिली है। इसके बाद दोनों लड़के कहने लगे कि तुम आसिफ के साथ गलत काम कर रहे हो, तुम्हें बदनाम करूंगा, जिससे जवान डर गया। दोनों आरोपियों हसीम और फरमान ने जवान की आइडी कार्ड और आधार कार्ड की फोटो ले ली और उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। इससे जवान डर गया और उसने उन्हें 20 हजार रुपए नगद दे दिए। साथ ही करीब 35 हजार रुपए की कीमत वाली एक साइकिल लेकर चले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने नगद राशि और साइकिल भी जब्त कर ली है।
Published on:
05 Mar 2022 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
