
भोपाल. पत्नी बेटे और साले के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा एक युवक मंगलवार देर शाम नाले में बह गया। तेज बहाव के बाद नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाले के पास पिकनिक (गोट) मनाते समय अचानक तेज पानी का बहाव आ गया था। ऐसे में युवक अपने दो बेटों को बचाने के चक्कर में नाले के अंदर फंस गया। जब तक उसे पानी से बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो गई। यह मामला कोलार थाना क्षेत्र का है।
सीएसपी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय रिजवान खान उर्फ रिक्कू गरम गड्डा स्टेशन बजरिया में रहता था। वह स्कूल बस चलाता था। मंगलवार दोपहर वह अपनी पत्नी किश्वरा खान, बेटे अजान (12) विभान (8) के साथ बोरदा गांव के पास जंगल में बाबा झिरी पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था। उसकी बोरदा गांव में ससुराल है, ससुराल से उसका ***** असद (25) उनके साथ यहां आया था।
बाबा झिरी नाले के पास बोरदा गांव के भी कई लोग मौजूद थे। सभी पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। शाम करीब 5 बजे के आसपास नाले में अचानक पानी आ गया, जिसमें डूबने से रिजवान की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी उतरते ही करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाल पीएम के लिए हमीदिया भेज दिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छोटे बेटे को बचाते समय फंसा पैर
रिजवान के साले असद ने बताया कि नाले में अचानक तेज पानी आ गया था। अजान और विभान नाले के पास पानी में खेल रहे थे। ये देख रिजवान नाले में कूद गए और बडे बेटे अजान को निकाल लिया। इसके बाद वह विभान को बचाने गए। विभान को नाले से बाहर निकाल लिया। इस बीच नाले में पानी का बहाव और बढ़ गया। रिजवान ने पानी से निकलने का प्रयास किया, लेकिन उनका बायां अंदर फंस गया। पैर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। पानी के तेज बहाव में बहने लगे। गांव के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।
नाले-नालियां उफनने से कई घरों में घुसा पानी
तेज बारिश के बाद बावडिय़ा कलां के नाले का पानी सडक़ व किनारों के घरों तक पहुंच गया। कोलार की मंदाकिनी कॉलोनी में नाले का पानी घरों में घुस गया। गिरधर परिसर, श्रीनगर कॉलोनी में पाइप लाइन के लिए खोदी गईं सडक़ें नालों में तब्दील हो गईं। इंडस गार्डन, धोली गांव, स्वामी विवेकानंद परिसर, कान्हाकुंज में जलभराव हुआ। अंकित परिसर, रघुनाथ नगर, बंजारी डी सेक्टर, आम्र ईडन पार्क के पास, सैफिया कॉलेज रोड, राजीव नगर नई बस्ती, माहमाई का बाग आदि क्षेत्रों में नालों का पानी सडक़ों से होते हुए घरों में घुस गया।
Published on:
11 Sept 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
