
जबलपुर. चार बच्चों के पिता से शादी करने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली, जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया, महिला के परिजनों ने हंगामा मचा दिया, सडक़ पर आकर उन्होंने इस आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया, हालात यह तक बढ़ गए कि शहर के बीच चौराहे पर महिला का शव रखकर तीन घटें तक जाम लगा दिया गया। ऐसे में आवाजाही कर रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
तीसरी बीवी है मृतक महिला
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र में प्रिया सैनी नामक महिला ने आत्महत्या कर ली है, बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले ही इस महिला के साथ हरिओम शुक्ला ने प्रेम विवाह किया था, इस मामले में प्रिया सैनी के रिश्तेदारों ने पति के खिलाफ दहेज प्रताडऩा और हत्या का मामला दर्ज करवाया है, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रिया के रिश्तेदारों का आरोप है कि उसे पति एक कमरे में बंद करके रखता था और रोटी-पानी भी नहीं देता था, पति कहीं बाहर जाता था तो वह कमरे को बाहर से बंद करके चला जाता था, ऐसे में प्रिया काफी परेशान हो चुकी थी। आरोपी की पहले दो शादी हो चुकी है।
तीसरी पत्नी से किया प्रेम विवाह
हरिओम शुक्ला पहले से शादी शुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं, उसने मदन महल क्षेत्र में निवासी प्रिया सैनी से कुछ माह पहले ही प्रेम विवाह किया था, परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही प्रिया को काफी परेशान कर रखा था, कहा जा रहा है कि प्रिया सैनी ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा गया, इसके बाद परिजनों के साथ पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के द्वारा त्रिपुरा चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया गया, इस दौरान करीब तीन घंटे तक चक्काजाम भी रहा।
अंतिम संस्कार रूकवाकर किया प्रदर्शन
पुलिस द्वारा पहले शव को फंदे से उतारकर पीएम करवा दिया था, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के मुक्तिधाम भेजा जाने लगा था, इसी दौरान मायके वालों ने मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार रूकवाया और पूर्व मंत्री को इस मामले से अवगत कराया, इसके बाद शव को बीच चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया गया।
परिजनों ने की बुलडोजर से मकान तोडऩे की मांग
इस मामले में प्रिया सैनी के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया, प्रिया के पिता सुभाष सैनी ने बताया कि जब उनकी बेटी हरिओम के ऑफिस गई थी और वहां से नहीं लौटी तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, हरिओम ने उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया है, प्रिया की मां लीला सैनी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हत्यारे हरिओम का मकान बुलडोजर से तोड़ा जाए।
यह भी पढ़ें :
Published on:
03 Jul 2023 12:05 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
