
सरकारी नौकरी का फार्म भरने के लिए अब नहीं भरनी पड़ेगी फीस, आदेश जारी
भोपाल. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है, जिसके तहत अब मध्यप्रदेश में होने वाले सभी एग्जाम और इंटरव्यू के लिए उम्मीद्वारों को बार-बार फीस नहीं देनी पड़ेगी, सिर्फ एक बार ही फीस भरनी होगी, इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
आपको बतादें कि नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को विभिन्न प्रकार की भर्ती के लिए बार बार फीस भरना काफी मुश्किल होता था, कई युवा जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते थे, वे फीस के चक्कर में ही फार्म भी नहीं भर पाते थे, इस कारण कई योग्य युवा भी सरकारी नौकरी की एग्जाम या इंटरव्यू देने से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब उन्हें बार बार फीस नहीं भरनी पड़ेगा, सरकार मात्र एक बार ही फीस लेगी, इसके बाद वे विभिन्न विभागों की विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती की परीक्षा फ्री में दे सकेंगे। या यूं भी कह सकते हैं कि जो युवा किसी एक नौकरी की एग्जाम में सफल नहीं हो पाए तो वे बगैर फीस दिए फिर से एग्जाम दे सकेंगे। या दूसरी नौकरी के लिए भी एप्लाय कर सकेंगे। उन्हें अब हर बार फीस देने की टेंशन नहीं रहेगी।
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए उम्मीद्वारों को एक बार फीस भरनी होगी, इसके बाद सभी परीक्षाओं के लिए वे नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी।
Published on:
21 Apr 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
