
भोपाल. जिस लड़के से प्यार किया उसी लड़के से घरवालों ने शादी भी तय कर दी। लेकिन शादी होने के बाद लड़के ने जो किया वो हैरान कर देने वाला था। दरअसल शादी तय होने के बाद मंगेतर ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और जब वो गर्भवती हो गई तो बदनामी का डर बताकर युवक व उसके परिजन ने युवती का गर्भपात करा दिया। आपको जानकर हैरानी होगी इतना सब होने के बाद लड़के और उसके परिवारवालों ने रिश्ता तोड़ दिया और शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद अब पीड़ित युवती ने पुलिस में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शादी से पहले बनाए शारीरिक संबंध
30 साल की पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो सागर की रहने वाली है और साल 2021 में भोपाल में रहकर प्राइवेट नौकरी व नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान शुजालपुर के रहने वाले बृजेन्द्र चढ़ार से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों एक ही समाज के थे इसलिए जल्द ही उनके बीच दोस्ती हो गई और प्यार में बदल गई। बृजेन्द्र ने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती ने स्वीकार कर लिया और एक ही समाज के होने के कारण दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद एक दिन बृजेन्द्र ने उसे मिलने के लिए अशोका गार्डन इलाके के मंडी चौराहे पर बुलाया और कमरे पर ले जाकर शादी की बात कह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
गर्भपात कराकर शादी से मुकरा
फिजिकल रिलेशन बनाने के कारण युवती जब गर्भवती हो गई तो बृजेन्द्र व उसके परिवार वाले उसकी मां, बहन और जीजा ने उसे बदनामी का डर बताकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद युवती के पिता का देहांत हो गया। पिता के निधन के बाद बृजेन्द्र व उसके परिवारवाले शादी के लिए टाल मटोल करने लगे। कई बार बातचीत की लेकिन अब उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने भोपाल के अशोका गार्डन थाने में आरोपी बृजेन्द्र व उसके परिवारवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
देखें वीडियो- बारिश में बीच रोड पर कपल का रोमांटिक डांस
Published on:
29 Jun 2023 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
