18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, गृहमंत्री बोले ‘कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है’

- भाजपा का आरोप महू में हुई घटना की मजिस्ट्रियल जांच से पूर्व कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification
mp_vidhan_sabha.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शुक्रवार को जमकर हंगामा शुरु हो गया। महू में आदिवासी की मौत के मामले को लेकर हुए इस हंगामे के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो के बीच तीखी बहस हुई। वहीं शुक्रवार को ही कांग्रेस व उसके नेताओं की ओर से भाजपा पर लगातार ट्वीट के द्वारा हमले भी किए गए।

मप्र कांग्रेस की ओर से दोपहर 12:16 PM पर अपने ट्विटर एकाउंट में लिखा गया कि- जिस लड़की की हत्या हुई उसके परिवार पर 307 की कार्यवाही शुरू करो, जो मर गया उसके ऊपर 307 की कार्यवाही करो।

ये भारतीय जनता पार्टी का इंसाफ हैं ?

― कमलनाथ

वहीं मप्र कांग्रेस की ओर से दूसरा ट्वीट दोपहर 2:06 PM पर किया गया, जिसमें कांग्रेस की ओर से लिखा गया कि- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी कल इंदौर के महू एवं खरगोन के महेश्वर में आदिवासी युवती एवं युवक की हत्या को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

आदिवासियों के साथ,
हमेशा खड़े हैं कमलनाथ।

इसके बाद दोपहर 3:22 PM पर मप्र कांग्रेस की ओर से जारी एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया जी के नेतृत्व में सीधी में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक कमलेश्वर पटेल जी एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी जी उपस्थित रहे।

इसके बाद मप्र कांग्रेस की ओर से अपना चौथा ट्वीट दोपहर 3:53 PM पर किया गया। जिसमें लिखा गया कि- अहीर रेजीमेंट जिससे लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है, उसका संजय यादव जी ने संकल्प लगाया था लेकिन स्पीकर ने उस संकल्प को गायब कर दिया।

― सज्जन सिंह वर्मा

भाजपा की ओर से कांग्रेस पर हमला :

वहीं मप्र भाजपा की ओर से अपना पहला ट्वीट करते हुए सुबह 8:00 AM पर लिखा गया कि- कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने रोक दी थी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि।

वहीं मप्र भाजपा की ओर से दोपहर 1:35 PM पर अपने दूसरे ट्वीट में लिखा गया कि- कांग्रेस और झूठ एक दूसरे के पर्याय हैं।

इंदौर के महू में हुई घटना की मजिस्ट्रियल जांच से पूर्व कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।

- प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp

ये भी पढ़ें : सदन में हंगामा- महू में आदिवासी की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

वहीं मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महू में आदिवासी की मौत के मामले पर हंगामे के बीच सदन में कहा कि कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है। आपने जो पूछा हमने सबका जवाब दिया, क्या ये लोग सदन नहीं चला पा रहे है। वहीं कांग्रेस के सज्जन सिंह ने कहा कि आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है। इस पर नरोत्तम बोले कि विपक्ष सदन नहीं चलाना चाहता है। ये कांग्रेस का ढोंग है।

यहां पक्ष विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक देखी गई। जिसके बाद सदन से कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते पहले प्रश्नकाल तक स्थगित रही, वहीं इसके बाद सभी सूचनाओं को पढ़ा हुआ माना गया, जबकि बजट पर थोड़ी देर चर्चा के बाद विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया!