22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Love Games’ में अपनी KISS से धमाल मचाएगा MP का ये हीरो

इंदौर में बीबीए करने के बाद 20 साल की उम्र में गौरव मुंबई चला गया था

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 27, 2016

gaurav arora in love games

gaurav arora in love games

भोपाल। 8 अप्रैल को बड़े पर्दे पर फिल्म 'लव गेम्स' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मेन रोल में नजर आएंगे मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली के गौरव अरोरा। एक छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाले गौरव ने इस फिल्म में भी जबरदस्त काम किया है। गौरव ने इस फिल्म में इतने किस सीन दिए हैं, जिन्हें अब तक यू ट्यूब पर 53 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जल्दी ही गौरव महेश भट्ट की फिल्म राज-4 में भी नजर आएंगे। अभी वे रोमानिया में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

देखें....LOVE GAMES का ऑफिसियल ट्रेलर

gaurav arora in love games

यहां से खुली किस्मत
गौरव फिल्म से पहले एमटीवी पर आने वाले 'स्प्रिल्ट्जविला' में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं। यहीं से उन्हें फिल्म का ऑफर मिला था। मुंगावली के कपड़ा व्यापारी के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री का सबको इंतजार है। मुंगावली के लोग 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में अपने गांव के छोरे को देखने को बेताब हैं।

love games

महेश भट्ट ने दिया चांस
पत्रिका से बातचीत में गौरव के पिता रवि कुमार और मां राधा रानी ने बताया कि मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने गौरव को एक्टर बनने का चांस दिया। उनके परिवार का बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है, पर आज अपने बेटे को बड़े पर्दे पर देखना उन्हें सपना लग रहा है।

love games

इंदौर से एमबीए, फिर मुंबई
पिता ने बताया कि इंदौर में बीबीए करने के बाद 20 साल की उम्र में गौरव मुंबई चला गया था। गौरव ने प्राथमिक शिक्षा डेली कॉलेज से हुई। इसके बाद उन्होंने प्रेस्ट्रीज कॉलेज इंदौर से 2004 में बीबीए किया।

देखे...फिल्म लव गेम्स का ऑफिसियल ट्रेलर