भोपाल। 8 अप्रैल को बड़े पर्दे पर फिल्म 'लव गेम्स' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मेन रोल में नजर आएंगे मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली के गौरव अरोरा। एक छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाले गौरव ने इस फिल्म में भी जबरदस्त काम किया है। गौरव ने इस फिल्म में इतने किस सीन दिए हैं, जिन्हें अब तक यू ट्यूब पर 53 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जल्दी ही गौरव महेश भट्ट की फिल्म राज-4 में भी नजर आएंगे। अभी वे रोमानिया में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।