अपने किरदार के बारे में बताते हुए उमर कहते हैं कि लव गेम्स एक बहुत ही थ्रिलर फिल्म है। इसमें मुझे और मेरी वाइफ को एक दूसरे कपल गौरव और चित्रलेखा अप्रोच करते हैं। वे एक तरह का गेम खेलते हैं, जिसमें चित्रलेखा के होते हुए भी गौरव मेरी वाइफ के साथ और गौरव के होते हुए भी चित्रलेखा मेरे साथ अफेयर रखते हैं।