
छतरपुर/महोबा. आल्हा-ऊदल alha udal के नाम से भला कौन परिचित नहीं होगा. बुंदेलखंड के ये योद्धा अपनी वीरता के लिए विख्यात थे. अब इन वीरों पर फिल्म भी बनाई जा रही है. यह मेगा बजट की फिल्म होगी जिसकी शूटिंग भी उन्हीं स्थानों पर होगी जोकि आल्हा-ऊदल alha udal के कार्यक्षेत्र रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए बुंदेलखंड मेें ही लोकेशन्स देखी गई हैं और जल्द ही ही शूटिंग प्रारंभ भी हो रही है. इस फिल्म में वेटरन कलाकार और सांसद हेमा मालिनी Hema Malini सहित कई विख्यात कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे. आल्हा—ऊदल alha udal का किरदार दक्षिण भारत के प्रमुख अभिनेता निभाएंगे.
आल्हा-ऊदल पर 140 करोड़ के बजट से फिल्म बनेगी- बुंदेलखंड के वीर योद्धा आल्हा-ऊदल अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगे. आल्हा-ऊदल पर 140 करोड़ के बजट से फिल्म बनेगी। फिल्म की शूटिंग खजुराहो व महोबा में होगी। शूटिंग इसी माह प्रारंभ भी हो जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे ने महोबा व खजुराहो के लोकेशन का चयन किया है। डायरेक्टर चौकसे ने फिल्म के लिए सप्ताहभर पहले लोकेशन्स चुनी और शूटिंग की तैयारी भी प्रारंभ कर दी.
दक्षिण भारतीय अभिनेता सुमन तलवार आल्हा और दिनेश जायसवाल ऊदल का प्रमुख किरदार निभाएंगे- फिल्म से संबंधित सूत्रों ने बताया कि इसमें कई विख्यात कलाकार नजर आएंगे. दक्षिण भारतीय अभिनेता सुमन तलवार आल्हा और दिनेश जायसवाल ऊदल का प्रमुख किरदार निभाएंगे। इसके साथ ही अभिनेत्री हेमा मालिनी Hema Malini को आल्हा-ऊदल की मां का रोल दिया गया है. बालीवुड के फेमस विलेन और चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर आल्हा—ऊदल के मामा माहिल बनेंगे.
चंदेलकालीन दृश्य को सजीव करने के लिए खजुराहो के स्थलों का चयन किया गया - फिल्म में प्रीति चौकसे रानी मछला, राम आसरे पृथ्वीराज चौहान, संजय मालवी राजा परमाल के रूप में नजर आएंगे। गौरतलब है कि महोबा में जन्मे आल्हा-ऊदल alha udal को स्थानीय नायकों का दर्जा प्राप्त है. कई जगहों पर तो उनकी बाकायदा पूजा की जाती है. इन नायकों के जीवन को अब फिल्म के माध्यम से जीवंत बनाया जा रहा है. इसके लिए व चंदेलकालीन दृश्य को सजीव करने के लिए खजुराहो के स्थलों का चयन किया गया है। दिवाली के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
Published on:
09 Oct 2022 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
