
Buses permanently parked at Ganj bus stop
बैतूल। शहर के गंज क्षेत्र में बसों के आवागमन के लिए नगरपालिका ने बस स्टॉप की सुविधा प्रदान की हैं, लेकिन बस चालक इस सुविधा का अपनी मनमर्जी से उपयोग कर रहे हैं। बस स्टॉप को अघोषित तरीके से बस स्टैंड बनाकर रात भर बसें खड़ी की जा रही हैं जिसके कारण अन्य बसों के आवागमन में दिक्कतें आ रही है। वहीं मुख्य सडक़ पर बसों की वजह से जाम लग रहा है। इस स्थिति को देखते हुए एसडीएम, सीएमओ ने रविवार को गंज बस स्टॉप का औचक निरीक्षण भी किया था।
सुविधा का दुरुपयोग
गंज क्षेत्र में जो जमीन नगरपालिका को मिली है उसका उपयोग केवल बस स्टॉप के लिए ही किया जाना हैं। यनि बसें स्टॉप पर आएंगी और सवारियों को बैठाकर आगे निकल जाएगी। स्थाई तौर पर बसों को यहा खड़ा रखा नहीं जा सकेगा, लेकिन इस सुविधा का कुछ बस चालक दुरुपयोग कर रहे हैं। बसों को बस स्टॉप पर ही रात भर खड़ा किया जाता है। दिन में भी बसें यहां घंटों खड़ी रहती हैं।
आवागमन में हो रही दिक्कतें
गंज क्षेत्र में बस स्टॉप के लिए कुल 2800 हजार वर्ग फुट जमीन मौजूद हैं, लेकिन इस जगह के आधे हिस्से में बस चालकों ने बसें खड़ी कर कब्जा कर रखा है। जिसके कारण दिन के वक्त जो बस बस स्टॉपमें आती हैं उन्हेंअंदर जगह नहीं मिलने के कारण बीच सडक़ पर ही बसों को मोडऩा पड़ता है। जिसके कारण आवागमन में रोजाना दिक्कतें आती हैं। बसों के बार-बार सडक़ खड़े होने टर्न लेने से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
100 बसों का प्रतिदिन होता हैं आवागमन
गंज बस स्टॉप में प्रतिदिन 100 के लगभग बसों का आवागमन होता है। सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक यहां से बसे आवागमन करती हैं। इस वजह से गंज क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है। गंज क्षेत्र में बस स्टॉप यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नगरपालिका ने बनाया है ताकि रेलवे स्टेशन से आने वाले यात्रियों को आसानी से बस मिल सके, लेकिन बस चालकों ने यहां बसें खड़ी करना शुरू कर
स्थाई रूप से कब्जा जमा लिया हैं।
एसडीएम और सीएमओ ने किया निरीक्षण
रविवार को शहर के भ्रमण पर निकलने एसडीएम और सीएमओ ने गंज क्षेत्र में बस स्टैंड का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने बस स्टॉप पर खड़ी बसों को लेकर नाराजगी जाहिर की और बसें स्थाई रूप से बस स्टॉप पर खड़ी पाए जाने पर जुर्माना करने की कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन इसके बाद भी बस चालकों द्वारा बसों को हटाया नहीं गया है। सोमवार को दिन भर बसें बस स्टॉप पर खड़ी नजर आई। जिन्हें हटाने की जहमत तक नहीं की गई।
शासन से बस स्टॉप के लिए मिली थी जमीन
शासन ने बस स्टॉप निर्माण के लिए 28444 वर्गफुट जमीन नगरपालिका को जनउपयोगी कार्य के लिए दी थी। जिसमें वादग्रस्त रकबा 3000 वर्गफुट भी शामिल है। चूंकि इस जमीन पर मो. यासिन द्वारा अतिक्रमण कर टपरा रखा गया था। जिसे हटाने की कार्रवाई नगरपालिका ने की थी। जिसके चलते उनके द्वारा वाद दायर किया गया। चूंकि मामला न्यायालय में चला गया था, इसलिए नगरपालिका बस स्टॉप का ठीक तरह से निर्माण नहीं करा पा रही थी। मो. यासिन न्यायालय न्यायालय में काबिज जमीन के संबंधित दस्तावेज सिद्ध नहीं कर पाए जिसके चलते उनका वाद खारिज कर दिया गया। न्यायालय से केस जितने के बाद नगरपालिका अब इस जमीन का सीमांकन कराकर उसकी घेराबंदी कराने की तैयारी कर रही है ताकि भविष्य में जमीन को लेकर कोई विवादित स्थिति निर्मित न हो।
इनका कहना
- गंज बस स्टॉप केवल बसों के आवागमन के लिए भर बनाया गया है, लेकिन कुछ बस चालक रात भर बसों को यहां खड़ा कर रहे हैं, दिन में भी बस खड़ी रहती है। सभी बस चालकों को चेतावनी दी गई हैं कि यदि बसें खड़ी पाई जाती हैं तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
- ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ नगरपालिका बैतूल।
Published on:
11 Sept 2023 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
