31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी के पन्नी गोदाम में लगी आग, धुआं उठता देख घबराएं रहवासी

राजधानी के पन्नी गोदाम में लगी आग, धुआं उठता देख घबराएं रहवासी

less than 1 minute read
Google source verification
news

राजधानी के पन्नी गोदाम में लगी आग, धुआं उठता देख घबराएं रहवासी

भोपाल। कबाड़खाना स्थित पन्नी गोदाम में मंगलवार की देर रात आग लगने से दहशत फैल गई। देर रात तक दमकलें आग पर काबू पाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन पॉलिथीन होने के कारण आग बार-बार भभने लग रही थी। इस दौरान कबाड़खाना क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई। जिससे की कोई बड़ा हादसा न हो सके।

रहवासियों ने बताया कि धुआं उठता नजर आया तो फायर ब्रिगेड टीम को इसकी सूचना दी गयी। आग की लपटें करीब दस फीट ऊपर तक उठ रही थीं। फायर कर्मियों का कहना है कि ये हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ होगा।

हालांकि, आग से हुए नुकसान और असल वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। जानकारों का कहना है कि इसके पहले कई बार गोदाम में आग लगी है। अब तक गोदाम मालिक ने आग से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है जिससे समय रहते आग को काबू में किया जा सके।