अभी फूलों का व्यापार नवबहार मंडी से होता है। शहर में सबसे ज्यादा बिक्री गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, मोगरा, लेडूलस, क्रिसएंथमस सहित दस तरह के फूलों की होती है। चूंकि अधिकतर सप्लाई बाहर से होती है। त्योहार और शादी सीजन के समय तीस से पचास रुपए किलो वाले फूलों के दाम डेढ़ सौ से दो सौ रुपए किलो तक पहुंच जाते हैं।