20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री-फायर और पबजी जैसे ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगाने पहला ड्राफ्ट तैयार

फ्री-फायर और पबजी जैसे ऑनलाइन गेम्स के चक्कर में पडऩे से कई बच्चों की मौत हो चुकी है, ऐसे में सरकार ने खतरनाक ऑनलाइन गेम्स को कंट्रोल करने के लिए पहला प्रारूप तैयार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
games_1.jpg

भोपाल. फ्री-फायर और पबजी जैसे ऑनलाइन गेम्स के चक्कर में पडऩे से कई बच्चों की मौत हो चुकी है, हालही एक बच्चे ने फ्री-फायर गेम के चक्कर में मौत को गले लगा लिया, ऐसे में सरकार ने खतरनाक ऑनलाइन गेम्स को कंट्रोल करने के लिए पहला प्रारूप तैयार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गृह विभाग द्वारा ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करने की दृष्टि से प्रस्तावित अधिनियम का प्रथम प्रारूप तैयार कर लिया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गेम ऑफ चांस और गेम ऑफ स्किल के संबंध में जारी विभिन्न न्यायिक आदेशों और तेलंगाना, आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग पर अधिसूचित अधिनियमों के संबंध में विभिन्न माननीय उच्च न्यायालयों द्वारा प्रदत्त स्थगन/ निर्णयों का अध्ययन गृह विभाग, मप्र शासन द्वारा प्रक्रियाधीन है। उपरोक्त परीक्षण उपरांत विधिक राय प्राप्त करने के बाद सक्षम स्तर पर निर्णयार्थ प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जाएगी।

आपको बतादें कि मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही खतरनाक ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने जा रही है, जिसके लिए ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है, इस संबंध में कानून भी बनाया जाएगा, ताकि कोई गेम उसके दायरे में ही तैयार हों, चूंकि ऑनलाइन गेम के चक्कर में पडऩे में कई बच्चों ने अपनी जान गवाई है। इसी के चलते सरकार यह बड़ा फैसला ले रही है।

गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने ऑनलाइन गेम्स को दायरे में लाने के लिए कानून बनाने की बात कही है, ताकि इस प्रकार बच्चों की मौत नहीं हो, उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है, जिस पर लगाम कसना जरूरी है, उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गेम्स पर अंकुश लगाने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही मूूर्त रूप दिया जाएगा।

इन गेमों पर लगेगी रोक
आपको बतादें की इन दिनों पबजी, फ्री फायर जैसे कई गेम ऑनलाइन चलते हैं, जिसके बच्चे आदि हो जाते हैं, आश्चर्य की बात तो यह है कि इनके चक्कर में बच्चों की मौत तक हो रही है। इसलिए इस प्रकार के ऑनलाइन गेम पर शीघ्र प्रतिबंध लगने की तैयारी है।

5 वीं के बच्चे ने छत पर लगाया फंदा
राजधानी के बजरिया क्षेत्र के शंकराचार्य नगर में 5वीं के छात्र सूर्याश ओझा ने बुधवार को घर की छत पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन के अनुसार, 11 वर्षीय सूर्यांश चचेरे भाई के साथ पिछले कई दिन से ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेल रहा था। उसने दादा के सोशल मीडिया अकाउंट से ऑनलाइन गेमिंग और खरीदारी की कई वेबसाइट सर्च की थीं। बुधवार को भी वह गेम खेल रहा था। इस बीच जब चचेरा भाई किसी काम से घर की निचली मंजिल पर गया, तभी सूर्यांश छत पर पहुंचा और लोहे की रॉड में तार बांधकर फंदे पर लटक गया।

थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्चे के ऑनलाइन गेम खेलने की बात सामने आई है। पिता योगेश ओझा की बागसेवनिया इलाके में चश्मे की दुकान है। परिवार सामूहिक रूप से दादा-दादी, चाचा-चाची के साथ रहता था।