विदिशा/भोपाल। कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकले बाइक सवार दो साथियों में जयपुर निवासी एक बाइकर महिला साथी की सड़क हादसे में मौत हो गई। कोतवाली टीआई राजेश तिवारी ने जयपुर पंचशील मार्ग निवासी दीपेश तंवर के हवाले से बताया कि दीपेश और उसकी दोस्त बाइकर वीनू पालीवाल (42) सुबह लखनऊ से अलग-अलग बाइक से घूमते हुए भोपाल जा रहे थे। ग्यारसपुर से 11 किमी पहले एक टर्न पर वीनू की बाइक फिसल गई, जिससे वह गिर गई। दीपेश उसे ग्यारसपुर अस्पताल लेकर पहुंचा, तब वह बात कर रही थी। दो इंजेक्शन लगने के बाद उसकी मौत हो गई।