10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के दो महीनों में पांच लाख हुए संक्रमित

चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना के सबसे भयावह दौर से निकले लेाग  

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Arun Tiwari

Jun 03, 2021

corona_virus_letest_update

भोपाल : अनलॉक में लेाग न सिर्फ अपने घरों से बाहर निकले हैं बल्कि कोरोना संक्रमण के सबसे भयावह दौर से भी बाहर निकल आए हैं। लॉकडाउन के दो महीनों में कोरोना प्रदेश में कहर बनकर टूटा। कोरोना कफ्र्यू के अप्रैल और मई के दो महीनों में पौने पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं इसी कोरोना ने चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली। यानी औसतन एक दिन में 68 लोगों की जान गई है। वहीं 8 हजार लोग रोजाना इस कोरोना की चपेट में आए हैं। लॉकडाउन में ये स्थिति थी तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि अनलॉक होता तो क्या हालात पैदा हो सकते थे। यही बात लोगों को अब ध्यान में रखनी है। 2020 में यानी कोरोना की पहली लहर के लॉकडाउन के दो महीनों में 8 हजार लोग संक्रमित हुए थे जबकि 345 लोगों की मौत हुई थी।

- कोरोना की पहली लहर : 2020
- कुल संक्रमित
- 31 मार्च - 66
- 1 अप्रैल - 98
- 30 अप्रैल - 2625
- 1 मई - 2715
- 31 मई - 8089
- 1 अप्रैल से 31 मई तक हुए संक्रमित - 8023

- कोरोना की पहली लहर : 2020
- मौत :
- 31 मार्च - 5
- 1 अप्रैल - 6
- 30 अप्रैल - 137
- 1 मई - 145
- 31 मई - 350
- 1 अप्रैल से 31 मई तक हुई मौत - 345

- कोरोना की दूसरी लहर : 2021
- कुल संक्रमित :
- 31 मार्च - 295511
- 1 अप्रैल - 298057
- 30 अप्रैल - 563327
- 1 मई - 575706
- 31 मई - 780030
- 1 अप्रैल से 31 मई तक हुए संक्रमित - 484519

- कोरोना की दूसरी लहर : 2021
- मौत
- 31 मार्च - 3986
- 1 अप्रैल - 3998
- 30 अप्रैल - 5616
- 1 मई - 5718
- 31 मई - 8067
- 1 अप्रैल से 31 मई तक हुई मौत - 4081