
- बजरिया थाने से चंद कदम की दूरी पर बनते थे समोसे, खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई
भोपाल. बजरिया थाने से चंद कदम की दूरी पर शंकराचार्य नगर में इदरीश समोसा फैक्ट्री में भारी गंदगी के बीच समोसे बनाए जा रहे थे। गंदा पानी बह रहा था। समोसों के लिए तैयारी किए आलू के मसाले पर मक्खियां भिनभिना रहीं थीं। गंदे कपड़े से समोसे के लिए तैयार की गईं लोई रखीं थीं। अगर इस समोसे को कोई बनता देख ले तो उसे खा नहीं पाएगा। मौके से मैदा और मसाले के सैंपल लिए हैं। factory फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी। जिसे सील कर दिया गया।
रेलवे स्टेशन, बाजार, स्टॉल पर बिकते है
जिला अभिहित अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि इदरीश समोसा फैक्ट्री में गंदगी में समोसे बनाए जाने की जानकारी हुई तो तत्काल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे के नेतृत्व में टीम भेजी। वहां की स्थिति देखकर टीम हैरान रह गईं। पूछताछ में पता चला कि यहां तैयार किया जा रहा samosa समोसा तीन रुपए में बेचा जाता है। एक दिन में तीन हजार समोसे बनाने की जानकारी मौके से जब्त दस्तावेजों से हुई है। मौके पर पुलिस भी बुलाई थी।
शहर में ऐसी कई फैक्ट्री
samosa समोसा बनाने की ऐसी फैक्ट्री शहर में और भी कई स्थानों पर हैं। अमले को इस जगह जाकर जांच करनी चाहिए। सबसे बड़ी बात ये है कि थोक में समोसा रेलवे स्टेशन से लेकर बाजार में 15 रुपए तक बिकता है। जबकि थोक के रेट 3 रुपए हैं।
Published on:
11 May 2023 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
