29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट को रनवे पर दिखा कुछ ऐसा की, नागपुर से भोपाल डाइवर्ट हो गई फ्लाइट, जानें पूरा मामला

Flight diverted: महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक अजीब घटना सामने आई। इंडिगो की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान पायलट को कुछ ऐसा दिखा जिसके चलते उसे विमान को भोपाल एयरपोर्ट की ओर मोड़ना पड़ा।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Mar 13, 2025

Flight diverted from nagpur to bhopal because of a dog

Flight diverted: नागपुर एयरपोर्ट पर एक अप्रत्याशित घटना हुई। रनवे पर अचानक कुत्ता आ जाने के कारण एक विमान को लैंडिंग से रोकना पड़ा और उसे मध्य प्रदेश की राजधानी की तरफ मोड़ना पड़ा। जैसे ही विमान लैंडिंग के लिए नीचे आ रहा था, पायलट को रनवे पर जानवर नजर आया।

सुरक्षा कारणों से पायलट ने तुरंत विमान को वापस ऊपर उठा लिया और इसे भोपाल की ओर डायवर्ट कर दिया। यात्रियों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे कुछ समय के लिए घबरा गए। हालांकि, पायलट की सतर्कता के कारण संभावित हादसे को टाल दिया गया। घटना मंगलवार रात की है जिसकी पूरी जानकारी गुरूवार को सामने आई है।

यह भी पढ़े- लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए

क्या हुआ था?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 5243 ने रात 10:55 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नागपुर के लिए उड़ान भरी थी। नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पायलट ने रनवे पर एक कुत्ता देखा। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उन्होंने विमान को 12:30 से 1 बजे के बीच भोपाल राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया।

इस दौरान नागपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने स्थिति की समीक्षा की और यह सुनिश्चित किया कि रनवे पर अब कोई जानवर न हो। स्थिति स्पष्ट होने के बाद विमान को दोबारा नागपुर लाने की अनुमति दी गई। इसके बाद विमान रात 2:30 बजे नागपुर लौट आया। इस घटना के कारण यात्रियों को निर्धारित समय 12:35 बजे के बजाय देरी का सामना करना पड़ा।

सतर्कता से टला हादसा

अगर पायलट ने समय रहते निर्णय न लिया होता, तो यह घटना किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी। एयरपोर्ट प्रशासन को इस मामले से सीख लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Story Loader