
गोवा आने वाले विमानों की संख्या बढी
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रीवा के लिए सीधी उड़ान की मांग की है। इससे पहले सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अनेक बार भोपाल एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के शहरों के लिए सीधी उड़ान की मांग कर चुकी हैं। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विमानन मंत्री बनने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि भोपाल एयरपोर्ट से रायपुर, रीवा प्रयागराज सहित अन्य शहरों के लिए सस्ती उड़ान सेवा शुरू होगी लेकिन फिलहाल मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे के अलावा भोपाल से फ्लाइट उपलब्ध नहीं है। अन्य शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर पहले इन शहरों तक जाना होता है उसके बाद फ्लाइट बदलकर उन्हें आगे की यात्रा करनी पड़ती है। भारी समान, बुजुर्ग सदस्यों एवं बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों को कनेक्टिंग फ्लाइट फैसिलिटी पसंद नहीं आती है जिसके चलते ऐसे यात्री निजी वाहन से इंदौर पहुंचकर देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट से सीधी उड़ान सेवा का लाभ लेते हैं। भोपाल एयरपोर्ट से नई उड़ान सेवा शुरू नहीं करने के पीछे एविएशन कंपनियों का स्पष्ट कहना है कि उन्हें यहां यात्रियों की कम संख्या का सामना करना पड़ता है जिसके चलते एक बार फ्लाइट शेड्यूल होने के बाद इसे निरस्त करने की स्थिति बनने लगती है। फ्लाईबिग कंपनी ने ऐसे ही एक मामले में उड़ान सेवा की शुरुआत की थी और 1 सप्ताह के अंदर ही इसे बंद भी कर दिया था। राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान संख्या में इजाफा करने के लिए सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर चर्चा करने की बात कही है।
अनुदान देने की कोई योजना नहीं
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर भोपाल एयरपोर्ट से रीवा के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने एवं संबंधित प्राइवेट एयरलाइन कंपनी को अनुदान देने का प्रस्ताव दिया है। मध्य प्रदेश सरकार इससे पहले भी वायबिलिटी गैप फंडिंग यानी हवाई कंपनी को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए योजना बना चुकी है। पूर्व प्रमुख सचिव विमानन हरिरंजन राव के समय होटल नूर सभा में एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा, जेट, सहित कई बड़ी प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों की बैठक में नई उड़ान शुरू करने की योजना बनी थी लेकिन कंपनियां बाद में पीछे हट गईं।
वर्जन...
मुख्यमंत्री कार्यालय ने भोपाल एयरपोर्ट से संचालित उड़ानों के विषय पर जानकारी ली है। अन्य सुविधाओं के बारे में भी प्रस्ताव दिया गया है।
केएल अग्रवाल, डायरेक्टर राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल
Published on:
11 Aug 2021 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
