
Foreign tourists
भोपाल। निजी विमान कंपनी इंडिगो ने फिर शेड्यूल में बदलाव किया है। इंडिगो 20 सितंबर से भोपाल से आगरा एवं अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू करने जा रही थी। यात्रियों की कमी के चलते बुकिंग आने के बावजूद टिकटों को निरस्त कर दिया गया है। इंडिगो अब एक अक्टूबर से आगरा एवं अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा चालू करने का दावा कर रही है। दावा है कि 1 अक्टूबर से सप्ताह में 4 दिन आगरा एवं अहमदाबाद के लिए राजा भोज एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा चालू की जाएगी।
एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल बनकर तैयार
एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट के चारों तरफ बाउंड्री वॉल पर निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वॉल के दूसरी तरफ कई स्थानों पर लोग कालोनियों का निर्माण कर रहे हैं जिन्हें सुरक्षा मापदंडों के पालन के निर्देश दिए जा रहे हैं।
तीन दिन में 4 फ्लाइट लेट
राजा भोज एयरपोर्ट से संचालित की जा रहीं 7 फ्लाइट्स तीन दिनों के दौरान एक से लेकर तीन घंटे तक की देरी से यहां पहुंचीं। सोमवार को एअर इंडिया की दिल्ली व मुंबई फ्लाइट्स तीन-तीन घंटे और इंडिगो की मुंबई और हैदराबाद फ्लाइट्स क्रमशः एक व आधे घंटे की देरी से यहां आई। मंगलवार को एअर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट करीब सवा घंटे की देरी से और इंडिगो की प्रयागराज व हैदराबाद फ्लाइट्स आधे-आधे घंटे की देरी से पहुंचीं। वहीं, बुधवार को एअर इंडिया की दिल्ली-भोपाल-पुणे फ्लाइट 50 मिनट की देरी से यहां आ सकी।
Published on:
09 Sept 2021 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
