
flight
भोपाल। बेंगलुरू के लिए राजभोज एयरपोर्ट से रोज एक उड़ान शुरू होगी। इंडिगो की ये उड़ान सप्ताह के सभी सात दिन संचालित होगी। उड़ान संख्या 6-ई 6011-575 अभी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होती है। 20 जुलाई से यह उड़ान सप्ताह के सभी सात दिन संचालित होगी। यह उड़ान बेंगलुरु से शाम 6.10 बजे भोपाल पहुंचती है। भोपाल से शाम सात बजे बेंगलुरु रवाना होती है।
इस रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयरबस का संचालन कर रही है। कोरोना संकट के कारण यह उड़ान काफी समय तक बंद थी। पूरे सप्ताह संचालन होने से यात्रियों को सुविधा होगी। एयर इंडिया की पुणे-दिल्ली उड़ान भी एक अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी। भोपाल से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए इस फ्लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
यात्रियों को मिलेंगी बेटिंग एरिया में सुविधा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सिक्युरिटी होल्ड एरिया में मिठाई का काउंटर खोला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के रीजनल डायरेक्टर जेटी राधाकृष्णन ने इस काउंटर का लोकार्पण किया। इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर केएल अग्रवाल एवं उपमहाप्रबंधक अमृत मिंज सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सिक्युरिटी होल्ड एरिया प्रथम तल पर है। केएल अग्रवाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर भोपाल कहना है कि नई उड़ानों के साथ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। वेटिंग लाउंज में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
Published on:
19 Jul 2021 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
