29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, नदियां उफान पर हाइवे बंद, डेमों के सभी के गेट खुले

पार्वती नदी उफान पर आने के कारण श्योपुर कोटा हाईवे बंद हो गया है, वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification
20 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, नदियां उफान पर हाइवे बंद, डेमों के सभी के गेट खुले

20 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, नदियां उफान पर हाइवे बंद, डेमों के सभी के गेट खुले

भोपाल. प्रदेश में लगातार चार दिन से हो रही बारिश से हाहाकार मच गया है, नदियां उफान पर हैं, डेमों के एक के बाद एक गेट खोले जा रहे हैं, हालात यह है कि लोगों के घरों में 5-5 फीट तक पानी भर चुका है, वहीं घरों की छतें और दीवारें से भी अब पानी टपकने लगा है, इस बार बारिश ने समय से पहले ही सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, क्योंकि हर बार जितनी बारिश अगस्त और सितंबर माह तक होती है, उतनी इस बार जुलाई में हो चुकी है, अगर इससे अधिक बारिश रही तो फसलों पर भी आफत बन सकती है, इस बार आसमान से गिरी बिजली ने भी सैंकड़ों लोगों की जान ले ली है। पार्वती नदी उफान पर आने के कारण श्योपुर कोटा हाईवे बंद हो गया है, वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।

इन डेमों के खुल गए गेट
प्रदेश में यूं तो अधिकतर डेमों के गेट खुल गए हैं, जिसमें तवा डेम, भदभदा डेम, कलियासोत डेम, ओंकारेश्वर डेम, बारना डेम, राजघाट डेम, सापना डेम आदि डेमों के लगभग सभी गेट खोल दिए गए हैं, इनसे लाखों लीटर पानी एक-एक सैकेंड में निकल रहा है। वहीं कुछ डेमों में भरपूर पानी की आवक हो गई है, अपने लेवल से ऊपर आते ही इन डेमों के गेट भी एक दो दिन में खुल जाएंगे, डेमों के गेट खुलने से एक साथ भयंकर पानी की आवक होती है, जिससे कई गांवों में लोगों के घरों में पानी भर जाता है, इसलिए प्रशासन ने भी डेमों के आसपास के गांवों में अलर्ट कर घर खाली करने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि अचानक डेम के गेट खोलने पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो।

नदियां उफान पर
प्रदेश में अधिकतर नदियां उफान पर हैं, इससे कई शहरों का गांवों से सम्पर्क टूट गया है, यहां तक ही हाइवे भी भारी बारिश के चलते बंद पड़े हैं, ऐसे में सड़क मार्ग से आवाजाही करना इन दिनों किसी चुनौती से कम नहीं हैं, अगर आप भी रक्षा बंधन पर कहीं जा रहे हैं, तो पहले उस रूट की जानकारी अच्छे से ले लें, ताकि आप अचानक बाढ़ आने से परेशान नहीं हों।

3 दिन से बारिश फिर भी अलर्ट जारी
प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3-4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, मौसम विभाग की माने तो अभी ये स्थिति बरकरार रहेगी, ऐसे में टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, सीधी, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, मंदसौर, नर्मदापुरम, सागर, सीहोर, राजगढ़, नीमच, छिंदवाड़ा, भोपाल, शिवनी, और हरदा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Story Loader