
लोक नृत्य-संगीत में झलकी संस्कृति
भोपाल. शहर के विभिन्न कॉलेजों में हुए अंतरमहाविद्यालय युवा उत्सव प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन पाश्चात्य एकल और समूह गायन की प्रस्तुतियां हुईं। एमएलबी कॉलेज में एकल नृत्य-शास्त्रीय तथा समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई। उच्च शिक्षा महाविद्यालय में प्रश्नमंच आयोजित हुआ, तो हमीदिया कॉलेज में हास्य नाटिका का मंचन किया गया। सरोजनी नायडू कॉलेज में पोस्टर निर्माण कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। एमएलबी कॉलेज में एकल नृत्य प्रतियोगिता में 4 छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें कॉलेज की छात्रा साक्षी सोलंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर गीतांजलि कॉलेज की पूनम कलावत रहीं। डॉ. रश्मि पांडेय, शिल्पा मालेवार, सोनिया मानेश्वर बतौर निर्णायक मौजूद रहीं।
विभिन्न अंचलों के पारंपरिक लोक नृत्यों की वेशभूषा में जब प्रतिभागियों ने कदम से कदम मिलाए, तो दर्शक देखते रह गए। समूह नृत्य प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें आनंद विहार कॉलेज की छात्राएं विजेता रहीं। दूसरे स्थान पर एमके पोंडा कॉलेज रहा। समूह नृत्य में निर्णायक के रूप में वसंत निर्गुणे, वैशाली गुप्ता, श्रुति कीर्ति बारिक ने विजेताओं का चयन किया। प्रतिभागियों ने राजस्थानी, मालवी, बुंदेली और महाराष्ट्र के लोकनृत्यों को प्रस्तुत कर उन अंचलों के रंग बिखेर दिए। लोक नृत्य व संगीत में संस्कृति की झलक साफ दिखाई दे रही थी। दर्शकों ने स्टूडेंट्स की प्रस्तुति को सराहा।
पॉलिटिकोत्सव उत्सव का आयोजन
संस्थान में शैक्षिक विभागीय उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें राजनीति विज्ञान विभाग ने महात्मा गांधी पर आधारित इस उत्सव का नाम पोलिटिकोत्सव रखा। विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन न्यूजलेटर का विमोचन भी हुआ। जिसमें विगत वर्ष विभाग की गतिविधियों, उपलब्धियों आदि का समावेश है। साथ ही राजनीति विज्ञान क्लब में चयनित सभी छात्रों को उनके दायित्व का प्रतीक बैज प्रदान किया गया व उन्हें निरंतर ऊर्जावान रहकर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, कथन विस्तार, गांधीनामा, गांधीपीडिया आदि का आयोजन किया गया।
Published on:
06 Oct 2019 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
