
Food and Diet plan, Jail Prisoners, Food for Prisoners, Prisoners Food
भोपाल। एमपी की जेलों में बंद कैदियों के स्वास्थ्य को लेकर जेल विभाग अब गंभीर नजर आ रहा है। शायद यही वजह है कि विभाग ने कैदियों केखाने का मैन्यू जल्द से जल्द बदलने का फैसला कर लिया है। जेल विभाग कैदियों की थाली को स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाने की तैयारियां कर रहा है। जेल विभाग की ओर से वित्त विभाग को भेजे गए इस संदर्भ के प्रस्ताव से साफ हुआ है कि अब जेल के कैदी भी पौष्टिकता से भरपूर भोजन करेंगे।
जानें ये फैक्ट
* जेल विभाग के मुताबिक भोजन का खर्च बढऩे के बजाय कम हो रहा है।
* 2016-17 में राज्य सरकार को करीब 10 करोड़ रुपए की बचत हुई।
* इस बचत को देखते हुए जेल विभाग ने कैदियों के मैन्यू में बदलाव का निर्णय लिया।
* इस बदलाव पर अनुमति के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा।
* हालांकि विभाग को इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने कोई अब तक अनुमति नहीं दी है।
प्रस्ताव में ये हैं प्रमुख बिंदु
* कैदियों के मैन्यू में बदलाव करने वाले जेल विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
* इस प्रस्ताव में सुबह के नाश्ते में नमकीन और बिस्किट दिए जाने को कहा गया है।
* इसके साथ कैदियों के नाश्ते में टोस्ट और ब्रेड भी हो सकते हैं।
* लंच में रोटी, सब्जी चावल के साथ सलाद की व्यवस्था भी प्रस्ताव में शामिल है।
* जेल नियमावली के अनुसार कैदियों को रोजाना 235 ग्राम सब्जी देने का प्रावधान है।
* विभाग ने अब 235 ग्राम सब्जी में 60 ग्राम सलाद को भी शामिल करने का फैसला लिया है।
* हफ्ते में एक बार वनस्पति घी में बनने वाली पूड़ी अब रिफाइंड सोयाबीन तेल में बनाई जाएगी।
* अब जेल विभाग कैदियों को हफ्ते में एक बार विशेष तौर पर मीठी डिश को शामिल करने का जिक्र भी प्रस्ताव में किया गया है।
* इसके मुताबिक अब कैदियों को हलुवा, खीर या फिर कोई मिठाई खाने के साथ परोसी जाएगी।
* इसके साथ ही 30 ग्राम गुड़ की जगह हर सप्ताह 90 ग्राम शक्कर दी जाएगी।
Published on:
02 Oct 2017 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
