
Food Department, food department MP,MP Food And Drugs Department,Food Department commissioner, Commissioner Ajatshatru Shrivastava, Latest Bhopal News in hindi, Latest hindi news, Bhopal happening,MP Government Schemes, ration scheme in MP
भोपाल। खाद्य विभाग की योजनाओं के संचालन की स्थिति जानने के लिए कमिश्नर अजात शत्रु श्रीवास्तव ने शुक्रवार को विभाग की बैठक आयोजित की। बैठक में राशन योजनाओं के क्रियान्वयन पर समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों से राशन कार्ड बनवाने से लेकर राशन वितरण के बारे में जानकारी मांगी गई। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि दीपावली का समय है, इस दौरान किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। विशेषतौर पर राशन चोरी पर कड़ी नजर रखी जाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने उपस्थित सभी जिम्मेदारों से कहा कि यदि आपको राशन कार्ड और राशन वितरण संबंधी कोई भी समस्या आ रही है, तो उसे बताएं। राशन शॉप से आने वाली शिकायतों के निराकरण पर भी इस बैठक में चर्चा की गई।
जानें बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा
* कमिश्नर से गरीबों के बीपीएल, एपीएल राशन कार्डों के बारे में सभी अधिकारियों से जानकारी मांगी।
* कार्ड बनाने की प्रक्रिया में आने वाली परेशानियों पर चर्चा की।
* खाद्यान्न वितरण में कहां-कहां परेशानी हो रही है, इससे संबंधित जानकारी मांगी।
* पीओएस मशीनों की स्थिति को लेकर अधिकारियों से बात की।
* अलग-अलग जिलों से आए अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां पीओएस मशीनों की स्थिति ठीक नहीं है।
* राशन वितरण में देरी होती है।
* अक्सर आधार कार्ड ही परेशानी का कारण बनता है, क्योंकि मशीन उसे एक्सेप्ट नहीं करती।
* मिट्टी के तेल, शक्कर, गेहूं, और अन्य खाद्यान्न जो राशन दुकानों से वितरित होता है उसकी जानकारी भी अधिकारियों से मांगी गई है।
* अधिकारियों ने बताया कि इस बार दुकानों से तुअर की दाल का वितरण किया गया है।
* अगली बार कोटा आएगा तो फिर से दाल वितरित की जाएगी।
* दीपावली को लेकर कहीं कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसे लेकर भी कमिश्नर ने सभी इंतेजामात की जानकारी मांगी।
* अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व तक गेहूं के कोटे में थोड़ी कमी थी, लेकिन नान से कोटा प्राप्त हो गया है। इस बार त्योहार पर चीनी की कमी भी नहीं होने दी जाएगी। नहीं होने दी जाएगी।
* दुकानों पर हुए राशन घोटाले को लेकर कमिश्नर ने कहा कि अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि राशन चोरी न होने पाए।
Published on:
29 Sept 2017 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
