26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में पहली बार अंग्रेजी भाषा में नाटक का मंचन, बताया प्यार से अनमोल कोई वस्तु नहीं

शहीद भवन में नाटक 'ग्रीटिंग' और 'नई जिंदगी' का मंचन

2 min read
Google source verification
jt_shaheed_bhawan.jpg

ओ हेनरी की लघुकथा 'द गिफ्ट ऑफ द मैगी' में तीन मुख्य विषयों को परिभाषित किया गया है

भोपाल। रंग माध्यम नाट्य संस्था की ओर से सोमवार को युवा अनुनाद नाट्य समारोह के अंतर्गत दो नाटकों का मंचन हुआ। पहली बार अंग्रेजी भाषा में नाटक 'ग्रीटिंग' का मंचन हुआ। ओ हेनरी की लघुकथा 'द गिफ्ट ऑफ द मैगी' में तीन मुख्य विषयों को परिभाषित किया गया है। नाटक का लेखन ओ हेनरी ने और परिकल्पना व निर्देशन रजत शर्मा ने किया है। वहीं, दूसरी नाट्य प्रस्तुति गजानंद माधव मुक्तिबोध रचित 'नई जिंदगी' की रही। जिसमें नाट्य रूपांतरण व निर्देशन मोहित हुरमाले ने किया।

उपहार नहीं देने वाले के भाव महत्वपूर्ण हैं
नाटक ग्रीटिंग एक शॉर्ट स्टोरी है। नाटक में दिखाया कि डेला और जिम दोनों ही एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। अपने जीवनसाथी के लिए क्रिसमस उपहार खरीदने के लिए अपनी सबसे मूल्यवान संपत्ति बेच देते हैं। डेला जिम को उपहार में प्लैटिनयम पॉकेट वॉच चेन देने के लिए अपने बाल बेच देती है और जिम डेला को उपहार देने के लिए अपनी घड़ी बेच देता है। जब जिम शाम को काम से घर आता है, तो डेला बताती है कि उसने घड़ी की चेन खरीदने के लिए अपने बाल बेच दिए। वहीं, जिम डेला को सजावटी कंघी का एक सेट देता है। जिसका उपयोग डेला तब तक नहीं कर पाएगी तब तक उसके बाल वापस नहीं आ जाते। जिम और डेला ने एक-दूसरे को दिए गए उपहारों का उपयोग नहीं कर पाते। वे जानते हैं कि वे एक-दूसरे को अपना प्यार दिखाने के लिए कितनी दूर गए और उनका प्यार वास्तव में कितना अमूल्य है।

मनुष्य अपने मन का मालिक स्वयं है
मुक्तिबोध की रचना नई जिंदगी मनुष्य की उस मनोदशा को व्यक्त करती है। जब मनुष्य अपनी प्रगति की राह में अपनी जिम्मेदारियों को जाने-अनजाने अनेदखा कर देता है। नाटक में ऐसी ही एक मनुष्य की मनोदशा को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है। इसमें यह दर्शाया गया कि हम अपने मन के मालिक स्वयं होते हैं। जब हम अपने मन को नियंत्रण में नहीं रखते तो वह स्वचालित हो जाता है और उसका प्रभाव न सिर्फ स्वयं पर बल्कि हमारे आस-पास के लोगों पर भी पड़ता है।