पहली बार एक हजार नहीं बल्कि केवल एक रुपया ही मिलेगा, लाड़ली बहना योजना में बड़ा अपडेट
भोपालPublished: May 27, 2023 10:23:17 am
खातों में एक रुपया डालेगी सरकार और कन्फर्म करेगी, डीबीटी के तहत की जाती है यह प्रक्रिया


खातों में एक रुपया डालेगी सरकार और कन्फर्म करेगी
भोपाल. इन दिनों देशभर में एमपी की लाड़ली बहना योजना की धूम मची है। इस योजना में राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपए देगी। इस प्रकार सालभर में राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को 12 हजार रुपए देगी। इस योजना में बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके अनुसार पहली बार में महिलाओं को राज्य सरकार केवल एक रुपया ही देगी।