
Former Chief minister of Madhya pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। शुक्रवार को उनका एक और बयान चर्चाओं में आ गया। इसमें वे कह रहे हैं कि अभी वे देख रहे हैं कि कौन-कौन -सी लड़की अच्छी है, जिससे शादी करेंगे। यह बयान सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हो रहा है।
दरअसल, भाजपा नेता बाबूलाल गौर का बयान उन अटकलों के बीच आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस में जाने और भोपाल सीट से लोकसभा सीट लड़ने के संकेत दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब गौर से कांग्रेस के टिकट के ऑफर पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां से ऑफर आया है वहां का विचार करेंगे। दूसरे की तरफ से कोई ऑफर नहीं आया है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता बाबूलाल गौर हमेशा ही अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। इसके साथ ही वे हंसी-मजाक और मसखरेपन के कारण भी चर्चाओं में रहते हैं। इसलिए उन्होंने मजाक करते हुए कह दिया कि अभी लड़की देख रहे हैं कौन-कौन-सी लड़की अच्छी है। इसमें पहली दूसरी प्राथमिकता नहीं है।
दिग्विजय ने दिया था ये ऑफर
एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने मीडिया के सामने यह खुलासा किया था कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें हाल ही में यह ऑफर दिया था कि आप कांग्रेस में शामिल हो जाइए और भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़ें। यह वाकया तब का है जब दिग्विजय सिंह थोड़े दिन पहले गौर के निवास पर पंच पर पहुंचे थे। तभी लंच पॉलिटिक्स के संकेत मिलने लगे थे।
यह भी है खास
-मध्यप्रदेश में बीजेपी की हार पर गौर ने यह भी कहा कि ठीक कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया गया।
-सर्वे में जो उम्मीदवार जीते, उनको दरकिनार किया गया। ऐसे लोगों को टिकट दे दिया, जिनका नाम ही सर्वे में नहीं था।
-गौर का गुस्सा यहां भी नजर आया। उन्होंने कहा कि भाजपा अब कुशाभाऊ ठाकरे वाली पार्टी नहीं बची। जिन्होंने इस पार्टी को जीरों से हीरो बना दिया था। वे सबको साथ लेकर चलते थे।
यह हुए दरकिनार
भाजपा में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया गया। इनमें सरताज सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, राघवजी, रघुनंदन शर्मा, कुसमरिया को पार्टी ने साइड लाइन कर दिया गया। गौर ने संकेत दिए हैं कि वरिष्ठ नेताओं के सहयोग के बिना पार्टी का भविष्य ठीक नहीं है। उन्होंने संकेत दिए कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान होने वाला है।
Updated on:
25 Jan 2019 01:03 pm
Published on:
25 Jan 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
