
प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ा, पूर्व सीएम कमलनाथ ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
भोपाल. प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। गुरुवार को कमलनाथ राजधानी भोपाल स्थिति हमीदिया अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच कमलनाथ ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सावधानी बरती जानी चाहिए। बता दें कि गुरुवार सुबह 11 बजे कमलनाथ, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और अन्य समर्थकों के साथ हमीदिया अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
शिवराज भी लगा चुके हैं वैक्सीन
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री और विधायक भी कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं। फ्रंटलाइन वर्कर के बाद अब देशभर में 60 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है।
मध्यप्रदेश में कितने मामले
बुधवार को मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 832 मामले सामने आए। 500 लोग स्वस्थ्य हुए जबकि संक्रमण के कारण 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.71 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.61 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,891 मरीजों की मौत हो गई। फिलहाल प्रदेश में 5,616 एक्टिव केस हैं।
Published on:
18 Mar 2021 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
