10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे पूर्व CM कमलनाथ, फिर कांग्रेस नेता ने ही दे दिया ऐसा बयान के गरमा गई सियासत

Anant Radhika Wedding : भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रखी हैं। शादी समारोह में दुनियाभर से सेलिब्रिटीज और दिग्गज पहुंचे हैं। इस शादी में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भी पहुंचे हैं। अब इस मामले में सियासत गरमा गई है।

2 min read
Google source verification
kamalnath

Anant Radhika Wedding : भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रखी हैं। शादी समारोह में दुनियाभर से सेलिब्रिटीज और दिग्गज पहुंचे। देश और दुनिया के फिल्म, राजनीति, खेल समेत कई दिग्गज हस्तियां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचीं। इन्हीं हस्तियों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी अनंत अंबानी के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने पहुंचे। उनकी तस्वीर सामने आने के बाद अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ मुंबई में अनंत अंबानी की शादी समारोह में उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे। यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खासा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'प्रियंका गांधी कह रही हैं कि अंबानी ने कई नेता खरीद लिए हैं तो इसका क्या मतलब समझा जाए।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'भाई जी भाजपा में कभी जाना है इन्हें।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अगर थोड़ा समय उपचुनाव में देते तो परिणाम बदल सकते थे।'

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey Report : हाईकोर्ट में पेश होगी धार भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट, 98 दिन की खुदाई में निकलीं ये विशेष चीजें

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने किया पोस्ट

मुकेश अंबानी के बेटे की शादी को लेकर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए कहा- 'एक तरफ देश में बाढ़ आ रही है, लोग डूब रहे हैं, भूखे हैं, बीमार हैं और देश के अति धनाढ्य लोग 5000 करोड़ की शादी करते हैं तो जो पार्टी इनसे जुड़ी है, उसका डूबना तय है।' लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उसे बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही टैग किया है।

एमपी से ये हस्तियां भी हुईं अनंत राधिका की शादी में शामिल

आपको बता दें कि अनंत अंबानी की शादी में मध्य प्रदेश से सिर्फ कमलनाथ ही शामिल नहीं हुए हैं। राजनीतिक क्षेत्र से दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा भी शादी में शामिल हुए हैं। जबकि, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी भी समारोह में पहुंचे थे।

अनंत-राधिका की भव्य शादी

मुंबई के 'जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर' में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का विवाह समारोह हुआ है। शादी से पहले कई दिनों तक अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी चली, जिसमें दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं हैं।