19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमिक्रॉन को लेकर बोले कमलनाथ-सरकार बताए किन-किन शहरों में हुई है पुष्टि

ओमिक्रॉन के केस सामने आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Kamalnath health deteriorated Kamalnath Health Update

Kamalnath health deteriorated Kamalnath Health Update,Kamalnath health deteriorated Kamalnath Health Update,Kamalnath health deteriorated Kamalnath Health Update

भोपाल. मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के केस सामने आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि सरकार बताये कि मध्य प्रदेश के और किन-किन शहरों में ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है , अभी और कितने मरीजों की जांच रिपोर्ट लैब में टेस्ट के लिए भेजी गई है ,विदेशों से कुल कितने लोग आए हैं। इसी के साथ उन्होंने अन्य भी ट्वीट किए हैं।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के बीच अब ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। ओमिक्रॉन के आठ मरीज मिले हैं। सभी मरीज इंदौर के हैं। इसमें से छह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि दो का भर्ती हैं। इसका खुलासा रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने कहा कि तीन हजार लोग विदेश से इंदौर में आए थे। एक हजार लोगों में से 26 लोग पॉजिटिव मिले थे। सभी का जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा था। इसमें से 8 ओमिक्रॉन के पेशेंट थे। उनमें से छह लोग ठीक हो चुके हैं। दो लोग एडमिट हैं। उनमें सर्दी खांसी भी नहीं है। सभी 26 की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : एमपी में काले हिरण का शिकार-200 मीटर दूर से फायरिंग कर मार गिराया

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव पर लगी रोक
मध्यप्रदेश में होने वाली पंचायत चुनाव पर रोक लग गई है, यह फैसला रविवार को आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल को भेजा जाएगा। राज्यपाल द्वारा इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले पंचायत चुनाव पर पूर्ण रूप से रोक लग जाएगी।

यह भी पढ़ें : टीका नहीं तो घर के बाहर लिखेंगे- वैक्सीन नहीं लगाने वाला परिवार

रविवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने अपनी व्यक्तिगत राय रखते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले आने के बाद मेरी व्यक्तिगत राय है कि पंचायत चुनाव नहीं होने चाहिए।