
भोपाल। अपने बयानों को लेकर भागवत कथावाचक एवं वृंदावन में ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसे में उनके एक बयान को लेकर एक पूर्व मंत्री व कांग्रेस के नेता की ओर से कुछ आपत्तिजनक बातें कहीं गईं हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा था कि 'हिन्दुओं को 6 बच्चे पैदा करने चाहिए।' सज्जन सिंह ने देवकीनंदन ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि शायद बाबाओं की शक्तियां कमजोर हो गई है। वहीं इसके आगे पूर्व मंत्री ने कहा कि 'मैं बाबाओं से निवेदन करता हूं कि देश को राज नेताओं को चलाने दो, आप मत चलाओ।'
ज्ञात हो कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए थे, जहां देवकीनंदन महाराज ने कहा था कि हर हिंदू सनातनी को पांच से छह बच्चे पैदा करने चाहिए।
दरअसल, यह बात देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने उस समय कही थी जब वे छिन्दवाड़ा के दशहरा ग्राउंड में शिव महापुराण की कथा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जनसंख्या को लेकर बयान दिया कि जब अन्य धर्म के लोग चार बीबी और 40 बच्चे पैदा कर सकते हैं तो सनातनी अपनी गोद में कम से कम 5 से 6 बच्चे बच्चे जरूर खिलाएं। उन्होंने कहा था कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं आ जाता, तब तक हर सनातनी को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। इसके लिए हर सनातनी समय से शादी करें और पांच.छह बच्चे पैदा करें।
इस दौरान कथावाचक देवकीनंदन ने ये भी कहा था कि जब तक भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होता तब तक सनातनियों के पास एक सुनहरा मौका है। लेकिन कानून लागू होने के बाद उसके हिसाब से परिवार का नियोजन करें। देवकीनंदन ठाकुर ने यहां कहा था कि हम हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को खुले सांड की तरह छोड़ दिया गया और हमें बस दो बच्चों तक सीमित कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा था कि देश में तभी तक सेकुलरवाद है जब तक सनातनी बहुसंख्यक है, जिस दिन हम अल्पसंख्यक हो गए उस दिन हमारे हालत बदल जाएंगे।
Published on:
03 Apr 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
