
तेज बरसात के कारण भीषण हादसा
एमपी में तेज बरसात के कारण भीषण हादसा हुआ है। पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे और भांजे की थार कार पानी में बह गई। चोरल के पास उतेडिया गांव में नदी की पुलिया पार करते समय यह हादसा हुआ। हालांकि थार कार में सवार मंत्री के बेटे और अन्य सवारों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
जो थार कार उफनती नदी में बही उसमें पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यशवर्धनसिंह के साथ भांजा तेजस व एक अन्य युवक सवार था। तीनों पिकनिक बनाने गए थे लेकिन नदी में बह गए हालांकि तीनों कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के कारण शुक्रवार रात को यह हादसा हुआ। भारी बारिश के कारण स्थानीय चोरल नदी उफान पर थी। यश सहित तीनों युवक कार सहित कालाकुंड चौरल नदी में बह गए। तेजस गहरे पानी में चला गया लेकिन उसने एक पेड़ को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात करीब 8 बजे चौरल के पास उतेड़िया गांव में हुआ। यश और तेजस थार से इंदौर आ रहे थे कि रास्ते में चौरल नदी में बह गए। सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची, टीआइ मंशाराम और ग्रामीणों ने युवकों को बचाने की कोशिश शुरु की। इसी दौरान फंसे युवकों ने अपने परिचित को फोन कर घटना की जानकारी दी। एक युवक को तो जेसीबी की मदद से निकाला गया।
इधर देर रात एसडीआरएफ टीम भी पहुंच गई। इस बीच तेजस चार घंटों तक पेड़ को पकड़े बैठा रहा। एक अन्य युवक को बचा लिया गया। सरपंच शिव दुबे ने बताया कि तीनों युवक यहां पिकनिक मनाने आए थे लेकिन लौटते वक्त ये हादसा हो गया। रेस्क्यू के दौरान देर रात तक उनकी थार कार भी दिखाई दे रही थी लेकिन आखिरकार थार बहते हुए दूर चली गई।
Published on:
16 Sept 2023 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
